
दो बाइकों के बीच आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की स्पॉट पर मौत, 1 गंभीर
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले सुनेरा थाना इलाके के ग्राम रिछोदा के पास बीती रात दो बाइक के बीच आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची डायल 100 घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जबकि, शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला सुनेरा पुलिस को सौंपा है।
ग्राम लड़ावद में मेडिकल संचालित करने वाले विवेक तिवारी रविवार रात को अपनी मोटरसाइकिल से शाजापुर आ रहे थे। उनके पीछे देवेंद्र नामक युवक बैठा हुआ था। बताया ये भी जा रहा है कि, वो अपने ससुराल ग्राम गुलाना से पत्नी से मिलकर लौट रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ गोविंद अहिरवार अपनी मोटरसाइकिल से लाहौरी घर आ रहे थे। इसी दौरान रिछोदा-लड़ावद के बीच दोनों मोटर साइकिलों की आमने - सामने की भिड़ंत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस दर्दनाक हादसे में विवेक तिवारी और गोविंद अहिरवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक विवेक लड़ावद में मेडिकल दुकान चलाते हैं और रोजाना शाजापुर से अपडाउन करते थे। दूसरे मृतक गोविंद इंदौर से दो दिन पहले ही अपने गांव लाहौरी आया था और रविवार को ससुराल ग्राम गुलाना में पत्नी से मिलने गया हुआ था और वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया। फिलहाल, सुनेरा पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।
महू नीमच हाइवे पर दो वाहनों की जोरदार टक्कर - देखें वीडियो
Published on:
30 Jan 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
