
शाजापुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश के दो जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। इन दोनों ही जिलों में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा था और रोजाना नए मामले सामने आ रहे थे। शाजापुर और मुरैना जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। शाजापुर में जहां 7 अप्रैल की रात 8 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा वहीं मुरैना में शनिवार से सोमवार तक पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान दोनों ही जिलों में धारा-144 लागू रहेगी।
बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी
मुरैना और शाजापुर में घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी और दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोनों ही जिलों में धारा-144 लागू रहेगी और पुलिस की तैनाती रहेगी। लॉकडाउन के फैसले के साथ ही ये फैसला लिया गया है कि नवदुर्गा, रमजान, रामनवमी, हनुमान जयंती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान निकलने वाले जुलूस व सम्मेलन और राजनैतिक कार्यक्रम भी प्रतिबंधित किए गए हैं। लॉकडाउन की अवधि के दौरान दोनों ही जिलों में मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप, किराना स्टोर और दूध डेयरी को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहेगी। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड को छूट रहेगी और डॉक्टर्स भी आईडी कार्ड दिखाकर आ जा सकेंगे।
प्रदेश में 24 घंटे में सामने आए 3722 नए मामले
बता दें कि पूरे मध्य प्रदेश में लगातार आ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब डराते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 3722 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 313971 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4073 पहुंच चुकी है।
देखें वीडियो- बेटा बिलखता रहा और पुलिसकर्मी पिता को पीटते-घसीटते हुए ले गए थाने
Published on:
07 Apr 2021 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
