scriptShajapur News: घर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस को देख छिपे युवक को भीड़ ने पकड़कर पीटा | Shajapur News Dirty work suspected in the house people created ruckus man hid on the roof after seeing mp police crime | Patrika News
शाजापुर

Shajapur News: घर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस को देख छिपे युवक को भीड़ ने पकड़कर पीटा

Shajapur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का मामला, कई दिन से लोग रख रहे थे महिला के घर पर नजर, महिला के घर से छिपकर भागा युवक गिरफ्तार

शाजापुरAug 14, 2024 / 11:06 am

Sanjana Kumar

mp crime

कॉलोनीवासियों ने घर के बाहर किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Shajapur News: नगर के किला रोड क्षेत्र में सोमवार रात एक घर में संदिग्ध काम होने की आशंका हुई तो कुछ लोग यहां पहुंच गए। जब लोगों ने घर का दरवाजा बजाया तो अंदर से निकली महिला ने लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। काफी देर तक समझाइश के बाद भी जब उक्त महिला नहीं मानी तो, लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद भी महिला के स्वर धीरे नहीं हुए। ऐसे में जब उसे फटकार लगाई तो उसने सभी के साथ और ज्यादा अभद्रता करना शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस और लोगों ने घर के अंदर तलाशी ली तो पता लगा कि एक युवक घर के अंदर छत पर जाकर छुप गया है। उसका पीछा करने के लिए पहुंचे तो युवक ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। जब पुलिस और आमजन उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो वह पड़ोस की छत में कूद कर दूसरे के घर में घुस गया। ऐसे में यहां पर हंगामे की स्थिति बन गई।

युवक को पकड़कर कर दी पिटाई

देखते-देखते भारी संख्या में लोग यहां पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस युवक, महिला और एक अन्य युवती को लेकर कोतवाली थाने पर आ गई। इसके पीछे बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के सदस्य भी थाने पर पहुंच गए। यहां पर पुलिस ने कोतवाली का गेट लगाकर सभी को शांत कराया।
लोगों ने पुलिस को बताया कि किला रोड स्थित संदेहास्पद उस घर में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। लोग लगातार इस पर निगरानी रखे हुए थे। सोमवार को भी जब उस घर में अनैतिक गतिविधियों चल रही थीं। तब वहां लोग पहुंच गए और उन्होंने रोकने का प्रयास किया, तो हंगामा हो गया।
इस दौरान कोतवाली थाने पर एएसपी टीएस बघेल, कोतवाली टीआई बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Hindi News / Shajapur / Shajapur News: घर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस को देख छिपे युवक को भीड़ ने पकड़कर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो