
Interesting News: मप्र के शाजापुर जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां लोगों ने हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार एक बंदर का दाह संस्कार किया। यही नहीं तेरह दिन बाद उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेरहवीं के इस मृत्युभोज में आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों ने भोजन किया और बंदर की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
यहां पढ़ें पूरा मामला
दरअसल शाजापुर जिले के लोंदिया गांव में तेरह दिन पहले एक बंदर को कुत्तों ने काट लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। बंदर की मौत के बाद हिंदू संस्कारों के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार किया गया। बाकायदा एक मनुष्य के शव की तरह बंदर का शव भी श्मशान घाट ले जाया गया और फिर पूरी परंपराओं के तहत उसका दाह संस्कार किया भी किया गया। तेरहवीं में पहुंचे हजारों लोग तेरह दिन बीतने पर तेरहवीं का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में हजारों लोगों को बुलाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के प्रति उनकी बंदर के प्रति गहरी आस्था रही है। इसीलिए उन्होंने तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया।
Updated on:
21 Aug 2023 04:09 pm
Published on:
21 Aug 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
