
Cash
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 40 लाख रुपए की नगदी पकड़ी है। पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी है। टीम ने मौके पर पहुंचकर नगदी को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिस गाड़ी से यह नगदी पकड़ी गई है वह गाड़ी जिला पंचायत सदस्य की बताई जा रही है।
पुलिस शहर के बीच शिव चौक पर वाहनाें की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे चालक ने कार राेक ली। तलाशी लेने पर अंदर काले रंग के बैग से 40 लाख रुपए की नकदी मिली। कार के अंदर दो युवक भी सवार थे। पूछताछ की गई ताे वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और नगदी को कब्जे में ले लिया।
आयकर विभाग की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची और टीम ने नकदी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। यह रकम कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी इसके संबंध में काेई जानकारी नहीं मिली है। आयकर विभाग की टीम का कहना है कि जांच की जा रही है। जिस गाड़ी से रकम पकड़ी गई है वह मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सदस्य की बताई जा रही है।
Updated on:
05 Nov 2020 08:33 pm
Published on:
05 Nov 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
