
बजरंग दल के नेता का बड़ा बयान, दारूल-उलूम पर पहले लगे ताला, उसके बाद ही होगा मंदिर निर्माण
शामली। हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम को लेकर विवादित बयान दिया था कि, इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। शामली पहुंचे बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है़। उन्होंने दारुल उलूम पर पर तालाबंदी करने की मांग कर दी है। रमा मंदिर निर्माण पर बोलते हुए बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने कहा कि मोदी और योगी को राम मंदिर निर्माण से पहले दारुल उलूम में तालाबंदी करनी चाहिए, तभी राम मंदिर का निर्माण हो पाएगा। यही नहीं बजरंग दल नेता बलराज डूंगर ने राम विरोधी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों को भी वोट देने से जनता को परहेज रखने के लिए कह दिया। उन्होंने कहा कि राम का विरोधी हिंदुस्तान का विरोधी होता है।
Published on:
09 Dec 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
