
शामली। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भीम आर्मी ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। 40 डिग्री की तपती दोपहरी में अपनी बाइकों को पैदल लेकर अर्धनग्न अवस्था में भीम आर्मी के कार्यकर्ता जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल व डीजल की कीमतें वह अन्य सामानों पर बढ़ रही महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में पिछले 21 दिनों में पेट्रोल डीजल समेत अन्य सामानों पर लागतार बढ़ रही है। महंगाई ने गरीब और मजदूरों की कमर तोड़ दी है। जिसे लेकर जनपद की भीम आर्मी के करीब आधा दर्जन कार्यकर्तओंने नगर के गुरुद्वारे के सामने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी के जिला मीडिया प्रभारी नासिर चौहान ने बताया कि देश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है जिससे गरीब और मजदूर तबके को जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है। सरकार की इस मनमानी रवैए के चलते गरीब इंसान की भूखे मारने की नौबत आ गई है अब सिर्फ गरीब के शरीर पर जो कपड़ा बचा था, वह भी सरकार ने उतरवा लिया है।
उन्होंने कहा कि अब केवल गरीब के पास उसकी चमड़ी बची है। चाहे तो सरकार उसे भी उतरवा सकती है। भीम आर्मी सरकार के इस रवैये को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी समय में महंगाई को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सभी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मोटरसाइकिल लोगो पैदल लेकर अर्धनग्न अवस्था में नगर की कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए और वहां पर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
Updated on:
30 Jun 2020 03:12 pm
Published on:
30 Jun 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
