27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखते ही देखते कार बनी आग का गोला, देखेंं वीडियो

शामली के कांधला कस्बे की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

शामली

image

lokesh verma

Feb 01, 2021

shamli2.jpg

शामली. कांधला कस्बे की टीचर कॉलोनी में खड़ी एक इको कार में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत निवासी अमजद ने अपनी इको कार कांधला कस्बे की टीचर कॉलोनी में खड़ी की थी। खड़ी इको कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इको कार में भीषण आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल व स्थानीय पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। कार चालक का कहना है कि वह सहारनपुर से अपनी कार लेकर आया था। कार गर्म होने के कारण आग लगी है, जिससे उसका लाखों का नुकसान हो गया और वह भी हादसे में बाल-बाल बच गया।

पॉलीथिन बनाने की फैक्ट्री मे लगी भीषण आग

वहीं गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वहां पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हालांकि शुरुआती दौर में वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की करीब दर्जनभर गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो चुका है। वहीं, आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।