
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, अमेठी छोड़ केरल क्यों भागे राहुल गांधी, देखें वीडियो
शामली. जैसे-जैसे 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। ताजा मामला शामली जिले के कैराना लोकसभा क्षेत्र का है। जहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली ऑटोमेटिक मशीन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी संसदीय सीट पर विकास नहीं कर सके, इसलिए वह चुनाव लड़ने केरल भाग गए हैं। जो अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता वह देश का क्या करेगा।
आपको बता दें कि कैराना सीट से लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झिंझाना कस्बे में जनसभा की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मंच से विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। मौर्य ने विपक्ष के गठबंधन को ठगबंधन बताया और कुछ का साथ कुछ का विकास करने वाली पार्टी बताया। मोर्य ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास करने का काम कर रही है। विपक्षी पार्टियां 8 करोड़ फर्जी लोगों को अनेकों प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही थीं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी पिछले 15 सालों से अमेठी से सांसद थे, लेकिन उन्होंने अमेठी में कोई विकास कार्य नहीं किया है, जिसकी वजह से वह अब केरल से चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि राहुल गांधी को भी लगता है कि वह अमेठी में चुनाव नहीं जीत सकेंगे। कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने वाली ऑटोमेटिक मशीन है, मोर्या ने दावा किया कि बीजेपी इस बार रायबरेली व अमेठी से चुनाव जीत रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों को सम्मान मिला है। किसानों के लिए सैकड़ो योजनाएं चलाई हैं। पीएम मोदी ने किसानों को 2 हजार रुपए की किस्त दी तो पाकिस्तान को एक हजार किलो का बम भेजकर किस्त भेजी गई। उन्होंने कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया है। वहीं उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में कावड़ यात्रा व धार्मिक यात्रा निकालने पर लाठियां पड़ती थीं, लेकिन बीजेपी सरकार में कांवड़ यात्रा व धार्मिक यात्राओं पर फूल बरसाए जाते हैं।
Published on:
01 Apr 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
