
शामली। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Encounter) में हुई बड़ी घटना के बाद अब यूपी पुलिस (UP Police) सतर्क हो गई है। जिसके चलते पुलिस अपराधियों (Criminals) के लिए काल बनती जा रही है। इस कड़ी में शनिवार रात शामली में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ (Encounter) हो गई। जिसमें पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की 5 बाइक, 4 मोबाइल व 4 अवैध तमंचों के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं सभी घायलो को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मामला सदर कोतवाली और कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कैरना क्षेत्र के गांव पांवटीकला के खण्डरों में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कैरना पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। उधर, पुलिस ने भी बदमाशों पर फायर किया। इस मुठभेड़ में 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। जबकि 2 बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
उधर, फरार बदमाशों की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों में फ़्लैश की गई। जिसके बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर पशुपैठ के पास फरार दोनों बदमाशों से भी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। साथ ही इस घटना में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं। जिसका मुख्य सरगना शिवम नाम का बदमाश है। जो हाल ही में जेल से छूट कर आया था। जिसने जेल से आने के बाद अपना एक अलग से गैंग तैयार किया था।
Updated on:
05 Jul 2020 11:12 am
Published on:
05 Jul 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
