30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन लोगों ने हाड़ कंपाती सर्दी में मुंडवा दिए अपने सिर, जानिये क्या है वजह, देंखें वीडियो-

गन्ना भुगतान की मांग को धरने पर बैठे किसानों ने कराया मुंडन

2 min read
Google source verification

शामली

image

lokesh verma

Jan 18, 2019

shamli

इन लोगों ने हाड़ कंपाती सर्दी में मुंडवा दिए अपने सिर, जानिये क्या है वजह

शामली. बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी किसानों के उग्र आंदोलन में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुंडन कराते हुए प्रदेश सरकार का विरोध किया है। साथ ही शामली शुगर मिल में फैक्ट्री बंद कराते हुए जाम करने की रूपरेखा तैयार की है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान आर-पार की लडाई लडने के मूड में हैं, जिसके लिए पुलिस तथा प्रशासन चिंतित है। किसानों ने डीसीओ और शुगर मिल अधिकारियों को भी बंधक बनाए रखा है।

यह भी पढ़ें- RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह की बहू पर की गई ये अश्लील टिप्पणी, वायरल हुआ पोस्ट, देखें वीडियो-

बता दें कि तीन दिन पूर्व किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर शामली कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसमें किसानों ने गत दिवस गन्ना अधिकारियों को रातभर बंधक बनाए रखा। वहीं शुक्रवार को किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विरोध में अपने सिर का मुंडन कराया। इस दौरान किसान यूनियन के चौधरी जयपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह कुडाना, सचिन कौशिक ऊन तथा मनोज उर्फ कमांडों ने अर्द्धनग्न अवस्था में बैठकर जमकर नारेबाजी की और अपने सिर के बाल मुंडवाए। वहीं किसानों के विरोध को देखते हुए कई संस्थाओं द्वारा किसानों के धरने को समर्थन भी दिया गया।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी की 87 वर्षीय पत्नी को हाॅस्पिटल में छोड़ गया बेटा, 6 दिन बाद भी नहीं लौटा तो बुलानी पड़ी पुलिस

इस दौरान किसानों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने 20 जनवरी तक का समय दिया है। यदि भुगतान नहीं होता तो वह कलक्ट्रेट में महापंचायत आयोजित कर आर-पार की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही शामली शुगर मिल गुरुवार रात्रि 9 बजे से बंद है। किसानों ने हंगामा व प्रदर्शन करते हुए बकाया गन्ना भुगतान न होने तक शुगर मिल फैक्ट्री को बंद कराया था। फैक्ट्री बंद होने से जहां शुगर मिल मालिकों को लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है। वहीं किसान भी अपने ट्रैक्टर ट्राॅलिया शुगर मिल गेट पर खड़ी कर बैठे हैं। देर रात्रि किसानों से वार्ता को पहुंचे डीसीओ तथा शुगर मिल अधिकारियों को सैकड़ों किसानों ने भुगतान की मांग करते हुए डीसीओ और शुगर मिल अधिकारियों को बंधक बना लिया। जिसके बाद पूरी रात शुगर मिल अधिकारियों को किसानों के बीच काटनी पड़ी। किसानों का आरोप था कि शामली शुगर मिल पर 180 करोड़ रुपये का बकाया है। प्रदेश सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन भुगतान नहीं करा सकी है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अब किसान जब तक भुगतान नहीं होगा वह आन्दोलन पर बैठे रहेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों का भुगतान नहीं किया जाता तो वह शनिवार को पूरे जिले में जाम करेंगे।

Story Loader