25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग में झुलसी किशाेरी को जाम के कारण स्ट्रेचर से पहुंचाया एंबुलेंस तक, लेकिन फिर भी नहीं बची जान

आग में झुलसी एक किशोरी को जाम के बीच स्ट्रेचर पर ले जाते वीडियो हुआ वायरल शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गोमतीपुर गांव का मामला गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से कई किलोमीटर तक लगा जाम

2 min read
Google source verification

शामली

image

lokesh verma

May 30, 2019

shamli

Video: आग में झुलसी किशाेरी को जाम के कारण स्ट्रेचर से पहुंचाया एंबुलेंस तक, लेकिन फिर भी नहीं बची जान

शामली. आग में झुलसी एक युवती को जाम के बीच स्ट्रेचर पर ले जाते हुए एक वीडियो प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि गांव गोमतीपुर निवासी एक युवती आग में बुरी तरह झुलस गई थी। आनन-फानन में परिजन उसे शामली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने 99 फीसदी झुलसने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया, लेकिन इसी बीच पता चला कि एक एंबुलेंस जाम में फंसी हुई है। वहीं दूसरी एंबुलेंस जाम के कारण हॉस्पिटल से नहीं निकल सकती। यह देख वार्ड बॉय व कम्पाउंडर ने युवती को स्ट्रेचर पर लिटाया और करीब आधा किलोमीटर दूर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद एंबुलेंस को दिल्ली रवाना किया गया, लेकिन दिल्ली पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक पीते ही मां ने अपने तीन बच्चों के साथ तोड़ दिया दम, घर में मचा कोहराम - देखें वीडियो

दरअसल, मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव गोमतीपुर का है। जहां मंगलवार रात 15 वर्षीय एक किशोरी दीये (डिबिया) में मिट्टी का तेल डालते समय झुलस गई थी। जैसे ही परिजनों ने किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में किसी तरह पीडि़ता को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद किशोरी को दिल्ली रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि किशोरी का शरीर 99 फीसदी तक झुलस चुका है। इसलिए जितना जल्दी हो सके इसे दिल्ली स्थित जीटीबी हॉस्पिटल ले जाओ।

यह भी पढ़ें- Video: महिला दरोगा ने जब ली दो युवकों की तलाशी तो यह सामान देखकर उड़ गए होश

परिजनों ने हॉस्पिटल में पता किया तो बताया गया कि एंबुलेंस तो है, लेकिन जाम के कारण हॉस्पिटल से बाहर नहीं निकल सकती। उन्होंने बताया कि दूसरी एंबुलेंस करीब आधा किलोमीटर दूर जाम में फंसी हुई है। इधर, किशोरी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। यह देख एंबुलेंस के वार्ड बॉय व कम्पाउंडर ने मानवता का परिजय देते हुए किशोरी को स्ट्रेचर पर लिटाया और जाम के बीच से गुजरते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद पीडि़ता को एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन दिल्ली अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी के शव को परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद बुधवार को गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें- VIDEO: रेप पीड़िता का पुलिस पर सनसनी खेज आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी

बता दें कि शहर के बीचों-बीच स्थित शुगर मिल पर अक्सर गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। यह पहली बार नहीं है आए दिन इस मार्ग पर इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन इसका स्थायी समाधान नहीं कर सका है। युवती के पिता का आरोप है कि समय से बेटी को उपचार मिलता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..