
इस भाजपा नेता की कार में मिला इतना अवैध सामान, पुलिस भी रह गई हैरान, देखें वीडियो-
शामली. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर हरियाणा से अवैध शराब तस्करी कर शामली ला रहे थे। बता दें कि जिस गाड़ी में ये शराब की तस्करी कर रहे थे उस गाड़ी पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री का स्टीकर लगा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल, आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के कैराना रोड का है। यहां पर कांधला थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री के स्टीकर लगी एक सेंट्रो गाड़ी को रोका। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब व 5 लीटर रेक्टिफाइड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गाड़ी सवार दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी तस्कर इतने शातिर थे कि उन्होंने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गाड़ी पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री का स्टीकर लगा लिया था, जिससे कि वह सत्ता की आड़ में आसानी से शराब की तस्करी कर सकें। एसपी शामली ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
08 Dec 2018 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
