26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चोरी के आरोप में बंधक बनाकर दो युवकों को दी तालिबानी सजा

थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने बंधक बनाकर युवक की पिटाई की जानकारी से इनकार किया है। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
shamli_mobile_chori.jpg

शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला कस्बे में आधा दर्जन लोगों के मोबाइल चोरी हो गए थे। चोरी होने पर लोगों ने दो युवकों को अपने घर बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। दोनों युवकों को तालिबानी सजा दी गई, रस्सी से हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीटा गया। तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिटाई के बाद चोरों ने तीन मोबाइल बरामद करा दिए हैं। पुलिस बंधक बनाकर पिटाई की घटना की जानकारी से इनकार कर रही है।

यह भी पढ़ें : वोटो की मजबूरी में भाजपा ने बनाया 9वीं पास विधायक को मंत्री, पीएचडी-स्नातक जाट-गुर्जर जनप्रतिनिधियों की टूटी आस

दो युवकों पर लगा चोरी का आरोप

कस्बे के कैराना रोड निवासी एक परिवार के घर में शादी समारोह चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान दो नशेड़ी युवकों ने घर में चार्जिंग पर लगे आधा दर्जन मोबाइल चोरी कर लिए। घर से आधा दर्जन मोबाइल चोरी होने पर स्वजनों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक स्वजनों ने आपने अपने मोबाइल की तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में दर्जनों लोग इकट्ठा होकर मोहल्ले में एक युवक के घर पहुंचे। लोगों ने उस युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे। जिसके बाद स्वजनों ने युवक को उन लोगों के हाथ सौंप दिया।

लोगों ने दी तालिबानी सजा

जिसके बाद लोग युवक को लेकर अपने घर आ गए। लोगों ने युवक को एक कमरे में बंद कर लिया। आरोप है कि उसके हाथ पर बांध दिए और कानून हाथ में लेकर खुद ही युवक को तालिबानी सजा दे दी। उसके बाद उसकी घंटों तक जमकर पिटाई की। पकड़े गए युवक ने अपने एक अन्य साथी का भी नाम बताया जिसके बाद उक्त लोगों ने उस युवक को पकड़ कर उसकी भी जमकर पिटाई की। इस दौरान पिटाई कर रहे लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

तीन मोबाइल बरामद

मारपीट के दौरान युवक ने तीन मोबाइल बरामद करा दिए। पिटाई करने के बाद युवक को छोड़ दिया गया। बाकी तीन मोबाइलों की तलाश की जा रही है। पिटाई से पीड़ित हुए दोनों युवकों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तहरीर देकर कार्रवाई की भी मांग की है। थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने बंधक बनाकर युवक की पिटाई की जानकारी से इनकार किया है। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

BY: Ravi Sulaniya

यह भी पढ़ें : वायरल बुखार के साथ बच्चों की आंखों में फैल रहा इंफेक्शन