
शामली. जिले में बुधवार देर रात अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई की पत्नी ने ही अधिवक्ता की हत्या कराई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिक्का निवासी गुलजार पुत्र इस्लामुदीन की बुधवार रात कैराना कोर्ट से वापस घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना अध्यक्ष मंडी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
थाना अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई इस्तखार उर्फ मोनू का उसकी पत्नी से करीब दो साल से विवाद चल रहा था, जिसकी पैरवी शहजाद कर रहा था। इसलिए मृतक की भाभी मरयम ने अपने भाई ह्यूजेथा, हमजा, चमन के साथ मिलकर के शहजाद की हत्या करने का प्लान बनाया था। पुलिस ने इस मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Published on:
24 Oct 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
