
शामली. जिले में होली के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें आमजनों से सलाह लेकर शांति व्यवस्था के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। दिल्ली व अलीगढ़ में हुए बवाल के मद्देनजर भी क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। कैराना कोतवाली परिसर में मंगलवार को क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की। सीओ ने कहा कि दिल्ली और अलीगढ़ में पथराव व आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सभी से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। सीओ ने सभी से कहा कि सभी अपने गांव व मोहल्लों में लोगों को समझाएं। पुलिस प्रशासन व सभी आमजनों की यहीं मंशा हैं कि माहौल पूरी तरह शांत रहे। अगर कहीं कोई भी घटना होती है तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
अगर माहौल खराब होने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचता हैं तो पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे नुकसान की भरपाई भी की जाएंगी। शांति समिति की बैठक में पहुंचे पूर्व सभासद साजिद अली ने कहा कि कैराना में 1947 में भी दंगा नहीं हुआ। यहां सब मिलजुल कर रहते हैं। होली के त्यौहार पर सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने कार्यों की छुट्टी कर अपने घरों पर मौजूद रहते हैं।
हर त्योहार पर एक दूसरे का सहयोग किया जाता हैं। सीओ ने आगामी रंगों के त्योहार होली पर सभी से सुरक्षा की दृष्टि से सलाह ली तथा सभी से आपस में प्यार बनाए रखने की अपील की। वहीं, सीओ ने सभी पुलिसकर्मियों को होली के जलने वाले स्थानों को चिन्हित कर उन पर सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान शमशाद अंसारी, सभासद शाहिद चौधरी, मेहरबान अंसारी, दानिश, गय्यूर, राशिद उर्फ पोती, आसिम चौधरी, कल्लू प्रधान, डॉक्टर सतपाल कश्यप, राजेश प्रधान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Published on:
25 Feb 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
