
पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, इसके बाद पुलिस ने जो किया देखकर उड़ जाएंगे होश
शामली. कैराना पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी के घर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर का सामान जब्त कर लिया। दरअसल, आरोपी पुलिस टीम पर हमले के बाद से फरार है। कैराना कोतवाली पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर रविवार को सरताज पुत्र सज्जाद निवासी मोहल्ला खेलकलां के घर पर कुर्की की कार्रवाई की। जहां पर पुलिस ने आरोपी की सभी अचल संपत्ति जैसे बेड, फ्रीज ,सिलेंडर, बर्तन, खाट आदि सामान जब्त कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार नागर ने बताया कि पिछले 18 अप्रैल को आरोपी के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया गया था, जिसके बाद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो पाया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई कर अचल संपत्ति जब्त की गई है। आपको बता दें कि मामला 16 नवंबर 2017 का है। 16 नवम्बर की शाम मोहल्ला खेलकलां निवासी एक युवती अपने मामा के लड़के की शिकायत लेकर कस्बे की इमामगेट पुलिस चौकी पहुंची थी। तभी पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी युवती की शिकायत पर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर जब पहुंची तो आरोपियों ने कोतवाली पुलिस पर भी हमला कर दिया था, जिसमें एसआई बच्चू सिंह घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों अमजद , शहजाद निवासी खेलाकलां सहित 8-10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं, बाद में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के रूप में मोहल्ला खेलकलां निवासी सरताज पुत्र सज्जाद का नाम खोल दिया था। आरोपी मामले में 3 महीने से फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने 18 अप्रैल को आरोपी के घर 82 का नोटिस भी चस्पा कर दिया था। लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो पाया, जिसके तहत रविवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई करते हुए अचल संपत्ति जब्त कर ली।
Published on:
21 Apr 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
