
शहीद प्रदीप और अमित का अंतिम संस्कार, पिता का शरीर जलता देख दौड़ा बेटा...हर आंखे हो गई नम, देखें पूरा वीडियो
शामली। पुलवामा में शहीद हुए जवान अमित और प्रदीप का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात शामली लाया गया। जहां आज सुबह दोनों शहीदों के गांव में सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे। जहां जवानों की अंतिम यात्रा निकाली गई और उनको अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर भारक सरकार की ओर से सासंद सत्यपाल सिंह और यूपी सरकार की ओर से मंत्री सुरेश राणा पहुंचे।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार, दोस्त-यार के साथ पूरे गांव की आंखे नम रही। लोग जहां जवानों की एक-एक बात याद कर के बेचैन हो रहे हैं कि अब उनका साथी उनके बीच कभी वापस नहीं लौट के आएगा, तो वहीं परिवार अपने बेटे, भाई, पिता को चिता को देख कर बेसुध खड़े हैं। वहीं सीआरपीएफ जवान प्रदीप का बेटा पिता के शरीर को चिता में जलता देख बेचैन हो गया और उस और दौड़ने की कोशिश की हालाकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे संभाल लिया।
आपको बता दें कि अमित कुमार रेलपार कॉलोनी निवासी है, जबकि प्रदीप कस्बा बनत का निवासी थे। दोनों शहीदों के अंतिम संस्कार में बागपत सासंद सत्यपाल मलिक और योगी सरकार में मंत्री और विधायक सुरेश राणा भी पहुंचे। वहीं शहीद के अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग पहुंचे और नम आंखों से शहीज को विदाई दी। साथ ही इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगे।
Updated on:
16 Feb 2019 03:05 pm
Published on:
16 Feb 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
