
इंसास राइफल के साथ फोटो वायरल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली ( Shamli ) अफसरों से अपनी शादी गुहार लगाकर सुर्खियों ने आने वाला शामली निवासी तीन फिट लंबाई वाला अजीम अब कानूनी दावपेंच में फंसता नजर आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर अजीम की एक फोटो वायरल ( viral photo ) हो रही है जिसमें वह सरकारी इंसास राइफल ( insas rifle ) लिए हुए है।
मूल रूप से कांधला के रहने वाले अजीम के पास यह सरकारी इंसास राइफल कहां से आई इसी को लेकर अब मामला गरमाता हुआ दिख रहा है। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसकी एक वजह यह भी है कि यह फोटों बेहद तेजी से साेशल मीडिया पर फैल रहा है। इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
शादी गुहार लगाकर सुर्खियों में आया था अजीम
अजीम की लंबाई करीब तीन फिट है। लांबाई बेहद कम हाेने के चलते उसकी शादी नहीं हाे पा रही थी। अजीम ने प्रशासनिक अफसराें के साथ-साथ महिला थाने पहुंचकर अपनी शादी की गुहार लगाई थी। अजीम ने महिला थाने में जाकर कहा था कि उसे रात में नींद नहीं आती है। यही वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अंजीम सुर्खियों में आ गयाा था। अब एक बार फिर से वह चर्चाओं में है और अब कानूनी शिकंजे में कसता हुआ नजर आ रह है।
Updated on:
03 Apr 2021 11:24 pm
Published on:
03 Apr 2021 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
