
श्रीलंका के बाद वेस्ट यूपी के स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
शामली। श्रीलंका में हुए बम ब्लास्ट के बाद शामली सहित वेस्ट यूपी के एक दर्जन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। ये चिट्ठी शामली रेलवे स्टेशन मास्टर विक्रांता सरोहा के नाम साधारण पोस्ट की गई है।
चिट्ठी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के द्वारा भेजी जाना बताया जा रहा है। चिट्ठी मिलने के बाद से आईबी सहित कई जांच एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। हालांकी अधिकारी चिट्ठी भेजना का मकसद लोगों के बीच दहशत फैलाना बताया जा रहे है।
आरपीएफ प्रभारी प्रांजल वोहरा ने बताया कि यह मामला 20 अप्रैल का है, स्टेशन मास्टर के नाम चिट्ठी मिली है। चिट्ठी को हमने आरपीएफ हेड क्वार्टर भेज दिया है, जहां से गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी जा रही है। चिट्ठी मिलने के बाद से रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें : आजम की पत्नी ने डीएम को लेकर दिया बड़ा बयान
अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
Published on:
23 Apr 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
