
शामली. जिले में ज्यादातर कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद भी संक्रमित मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमित पूर्व में शामली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नजदीकी हैं। फिलहाल स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों संक्रमितों को जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बता दें कि शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान में दो फल विक्रेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिन्हों इलाल के लिए जिले के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए दोनों मरीजों के परिजनों की भी जांच के लिए सैंपल लैब भेजे थे। अब इन सैंपल की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें से दो लोगों को काेरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। दोनों संक्रमितों को फल विक्रताओं का बेहद करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
दरअसल, एक समय ऐसा आया कि जिले के सभी 18 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए थे और इस तरह आंकड़ा शून्य पर जा पहुंचा। लेकिन, दो फल विक्रेता और दो उनके संपर्क में आने वालों के चलते यह आंकड़ा चार पर पहुंच गया है।
Published on:
10 May 2020 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
