
शामली। जनपद के थाना भवन में दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक गाड़ी चालक की बीच सड़क पर सरेराह पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी शामली द्वारा एक्शन लिया गया है। मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच कराकर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : दो कारों में टक्कर के बाद एक में लगी आग, युवक की मौत
दरअसल, वायरल वीडियो में देवेंद्र नाम का एक सिपाही और एक होमगार्ड गाड़ी चालक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद एसपी शामली विनित जायसवाल ने इस मामले का संज्ञान लिया है। एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा वीडियो की जांच क्षेत्राधिकारी थानाभवन को सुपुर्द की गई है।
उन्होंने बताया कि जांच के तथ्यों में पीआरवी 3660 पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी हेड कांस्टेबल देवेंद्र और होमगार्ड की मोटरसाइकिल में पिकअप वाहन की ठोकर लगने पर पुलिसकर्मियों द्वारा ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है, उक्त पुलिसकर्मियों के इस प्रकार के आचरण से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इस लिए पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिला कमांडेंट होमगार्ड को भेजी जा रही है। साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
21 Feb 2020 12:45 pm
Published on:
21 Feb 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
