28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown के बीच भैंसे पर सवार होकर निकले ‘यमराज’, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

Highlights: -रैली में जरूरतमंदों को चार हजार मास्क, पांच सौ सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया -इस पूरे मामले में रोटरी क्लब खुद लॉकडाउन ओर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर पाया -इस रैली में पशु क्रूरता की तस्वीर भी सामने आई है

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-04-30_12-26-06.jpg

शामली। जनपद में रोटरी क्लब स्टार्स द्वारा करोना महामारी जागरूकता अभियान नाम से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना की झांकी रही। इस दौरान भैंसे पर बैठे साक्षात यमराज द्वारा जनता को जागरूक रहने, मास्क पहनने, एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखने, समय समय पर हाथ धोने व घर पर ही रहने का संदेश दिया गया है। इस दौरान अपने घरों से भी

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के दौरान गर्लफ्रेंड को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, बच्चे समेत तीन घायल

वहीं इस रैली में जरूरतमंदों को चार हजार मास्क, पांच सौ सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। लेकिन इस पूरे मामले में रोटरी क्लब खुद लॉकडाउन ओर सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर पाया। इतना ही नही इस रैली में पशु क्रूरता की तस्वीर भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से जूझ रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा, अमरोहा में पहली मौत के बाद अलर्ट जारी

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना महामारी पर रोटरी क्लब स्टार्स द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली के दौरान आयोजकों ने सैनिटाइजर व मास्क का वितरण भी किया गया है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक करना था। लेकिन जो रोटरी क्लब स्टार्स लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन कर रहा है। वह स्वयं ही अंतर्राष्ट्रीय महामारी अधिनियम का उल्लंघन कर रहा है। कारण, रोटरी क्लब स्टार्स लॉकडाउन के उल्लंघन के साथ-साथ पशु क्रूरता अधिनियम का भी उल्लंघन करता नजर आया।

Story Loader