21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वफादारी : जंगल में जानवरों ने बचाई मालिक की जान, पढ़ें पूरी खबर

जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहे पर भालू ने किया अटैक...

2 min read
Google source verification
sheopur.jpg

भोपाल में जहां एक तरफ जिम ट्रेनर के 'जानवर' बनने और डॉग को फांसी लगाकर मारने का मामला सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ श्योपुर में जानवरों के द्वारा मालिक की जान बचाने की घटना सामने आई है। यहां मालिक पर मौत बनकर टूटे जंगली जानवर को मवेशियों ने खदेड़ दिया। दोनों ही घटनाएं बुधवार की हैं जो काफी कुछ सोचने को मजबूर करती हैं।

जानवरों ने बचाई चरवाहे की जान
जानवरों के द्वारा मालिक की जान बचाए जाने की घटना श्योपुर जिले की है। जहां रामप्रसाद नाम का चरवाहा रोजाना की तरह बुधवार सुबह भी मवेशी चराने के लिए ओछापुरा थाना इलाके के जंगल में गया था। रामप्रसाद मवेशी चरा रहा था इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमला करते ही रामप्रसाद ने शोर मचाया तो जंगल में चर रहे उसके मवेशी भागते हुए आए और रामप्रसाद पर हमला करने वाले भालू को खदेड़ दिया। भालू के हमले से चरवाहा रामप्रसाद घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात ये है कि ऐन वक्त मवेशियों ने उसकी जान बचा ली वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

यह भी पढ़ें- हे भगवान...चाची ने सोफे के नीचे छिपाई भतीजी की लाश, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

भोपाल में इंसान बना 'जानवर'
वहीं भोपाल के मिसरोद थाना इलाके में इंसान के जानवर बनने का मामला सामने आया है। यहां एक एक डॉग सेंटर के ट्रेनर ने एक व्यापारी के डॉग को फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात डॉग सेंटर में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। डॉग को फांसी दिए जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक व्यापारी निखिल जायसवाल ने सहारा सिटी में स्थित अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर में अपने पालतू डॉग को ट्रेनिंग के लिए छोड़ा था। जहां काम करने वाले आरोपी रवि कुशवाहा, नेहा तिवारी और तरुण दास ने मिलकर उनके डॉग की हत्या कर दी।

देखें वीडियो- लेडी टॉयलेट के अंदर ये क्या हो रहा है...