23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cheetah Project के दो साल पूरे, चीता वेबसीरीज तैयार, आज रिलीज होगा ट्रेलर, कूनो में जश्न

Cheetah Project 2 Years: देश के दिल मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के दो साल पूरे होने पर मनाया जा रहा जश्न, चीता वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज होगा रिलीज, राज्य वन मंत्री राननिवास रावत करेंगे वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल का उद्घघाटन

2 min read
Google source verification
cheetah project in mp

कूनो नेशनल पार्क में cheetah project को दो साल पूरे, कल मनाया जाएगा जश्न.

Cheetah Prject 2 Years Complete: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 में शुरू हुए चीता प्रोजेक्ट को आज मंगलवार 17 सितंबर 2024 को दो साल पूरे हो गए। इस अवसर पर कूनो नेशनल पार्क में वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ ही दो साल में बनकर तैयार हुई चीता वेबसीरीज का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।

वन मंत्री जारी करेंगे वार्षिक रिपोर्ट

चीता प्रोजेक्ट के दो साल पूरे होने की खुशी में मनाए जा रहे इस जश्न के इस कार्यक्रम में राज्य वन मंत्री रामनिवास रावत खास मेहमान होंगे। वे चीता प्रोजेक्ट की जर्नी की वार्षिक रिपोर्ट जारी करेंगे। वहीं यहां बनकर तैयार हुए वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के साथ ही चीता प्रोजेक्ट पर बनकर तैयार हुई वेबसीरीज का ट्रेलर भी रिलीज करेंगे।

चीता मित्रों से करेंगे चर्चा, अधिकारी होंगे सम्मानित

इस दौरान चीता मित्र सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में चीता मित्रों से बातचीत की जाएगी। वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

दो दिन पहले ही मनाया जश्न

इन दो साल में काफी उतार-चढ़ाव झेल रहे चीता प्रोजेक्ट को संभाल रहे अधिकारियों ने चीता प्रोजेक्ट के दो साल पूरे होने की खुशी का जश्न मनाते हुए 2 दिन पहले ही रविवार 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए इसमें लिखा गया है, 'चीता प्रोजेक्ट के दो सफल वर्ष' पिछले दो वर्षों की यात्रा को चित्रात्मक रूप में दर्शाता है। यह भावनाओं का इंद्रधनुष लेकर आता है: खुशी, पीड़ा, विश्वास, कड़ी मेहनत, परमानंद और उम्मीद। यात्रा जारी है…। वीडियो देखकर हो जाएंगे खुश…

अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया ये वीडियो वाइल्ड लाइफ लवर का अट्रेक्शन बन रहा है। इस वीडियो में चीता शावक अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। वहीं चीता मदर के साथ शावक अपनी दुनिया (जंगल) में जीने का हुनर सीख रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने जन्म दिन पर बाड़े में छोड़े थे 8 चीते

बता दें कि 17 सितंबर 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्म दिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को यहां बाड़े में छोड़ा था। इनमें पांच फीमेल और तीन मेल चीते शामिल थे। वहीं फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाया गया था। इनमें से अब तक 8 वयस्क चीतों और 5 शावकों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबरें:

Cheetah: दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने में देरी तय, सामने आई बड़ी वजह

Big News : चीता प्रोजेक्ट 2 की तैयारियों के बीच अफ्रीका ने भारत से कहा नहीं भेजेगा चीते, सामने आई ये वजह


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग