
पुल तोड़ते हुए नदी पर जा लटकी कांग्रेस विधायक की कार, सवार थे पांच लोग, एक रॉड ने बताई जान
मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। विधायक की स्कॉर्पियो कार की रफ्तार कितनी अदिक होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार चंबल नदी के पुल पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में लटक गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल मौजूद नहीं थे। हालांकि, उसमें 4-5 युवा सावर मौजूद थे, जिन्हें हादसे के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया।
मामला शहर से सटे हुए सलापुरा से गुजरने वाली चबल दायिनी मुख्य नहर के पुल पर हुआ है। यहां बुधवार देर रात शहर की ओर से विधायक निवास के लिए जा रही कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की स्कॉर्पियों पुल क्रॉस करते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चंबल दायिनी मुख्य नहर में लटक गई। गनीमत यह रही कि टूटे हुए डिवाइडर में लगी लोहे की रॉड ने गाड़ी को नहर में नहीं गिरने दिया और गाड़ी के इयर बैग भी खुल गए, इस वजह से गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत 4-5 युवाओं की जान बच गई।
क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार स्कॉर्पियों कार को क्रेन की मदद से निकाला जा सका। घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया गया कि कांग्रेस विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी 100 से ज्यादा स्पीड में थी।
हादसे से पहले भी डंपर से टकराते टकराते बची थी कार
पुल की रैलिंग तोड़ने से पहले भी विधायक की कार हादसे का शिकार होते होते बची थी। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर हादसे की चपेट में आने पहले कार शहर से जाट खेड़ा की तरफ जाते समय पीजी कॉलेज के सामने सामने से आ रहे एक डंपर से टकराने से बाल-बाल बची थी। ये दोनों हादसे उस समय हुए, जब कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को शहर से विदा कर हादसे का शिकार हुई गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक थाने से थोड़ा आगे जाकर दूसरी गाड़ी में बैठ गए थे।
Published on:
09 Nov 2023 12:35 pm

बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
