2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुआ स्टेट में एक और तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय वाहन ने कुचला

सुभाषपुरा थाना क्षेत्र का मामला...> तेंदुआ स्टेट से एक और तेंदुआ कम हो गया...।

less than 1 minute read
Google source verification
lepard.png

शिवपुरी। शिवपुरी-ग्वालियर-देवास फोरलेन पर शिवपुरी जिला के सुभाषपुरा थानांतर्गत ग्राम नयागांव के पास रविवार की सुबह एक तेंदुआ मृत पड़ा मिला। तेज रफ्तार वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तेंदुआ वाहन से टकराने के बाद कई फीट दूर जा गिरा। यह हादसा बीती रात 12 से 1 बजे के बीच का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना राहगीरों ने सतनवाड़ा रेंज सहित सुभाषपुरा थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची सुभाषपुरा पुलिस व सतनवाड़ा रेंज के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यह तेंदुआ सामान्य वन क्षेत्र के आसपास मृत मिला है, इसलिए माधव नेशनल पार्क ने उसका पीएम न करवाकर फॉरेस्ट ने ही पीएम करवाकर उसे दफना दिया।

सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलोथरा-नयागांव के बीच हाइवे पर दो साल में सडक़ हादसे में तेंदुए की मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले जुलाई माह में सतनबाड़ा रेंज के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में नयागांव के पास इसी फोरलेन हाइवे पर एक तेंदुए की मौत हो गई थी। इससे पहले खूबत घाटी के पास एक तेंदुए की मौत वाहन की टक्कर से हो गई थी।

अंडर गेटपास फोरलेन के पास हो रहे हादसे

वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए सतनबाड़ा एरिया में अंडरगेटपास फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन पिछले दो साल में हाइवे पर हुए हादसों में तेंदुओं की मौत उक्त अंडरगेटपास से कुछ दूरी पर हुए हैं। ऐसे में बनाए जा रहे इस पुलनुमा फोरलेन बनने के बाद भी वन्यजीव कितने सुरक्षित रह पाएंगे।