
क्या इस जिले में भी हैं हीरे की खान? खुदाई के दौरान हीरे मिलने की खबरें
श्योपुर/ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बाद अब श्योपुर में भी एक कुएं की खुदाई के दौरान हीरे मिलने का मामला सामने आया है। जैसे ही कुएं की खुदाई से हीरे निकलने की बात सामने आई, तो यहां आसपास के लोग ही नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी आ पहुंचे। खास बात ये है कि, इन इधिकारियों ने भी शुरुआती जांच में हीरे ही होने की बात कही है। हालांकि, इस बात की पुष्टि के लिये उन टुकड़ों को जांच के लिये लैब भेजा गया है।
पढ़ें ये खास खबर- मोहब्बत का दर्दनाक अंत : आखिरी वक्त पर प्रेमिका ने छोड़ा प्रेमी का हाथ
मजदूरों को मिले थे खुदाई में (हीरे) टुकड़े
जमीन से हीरे के टुकड़े निकलने का ये मामला शनिवार की दोपहर श्योपुर के विजयपुर विकासखंड इलाके में आने वाले झार बड़ौदा गांव का है। जहां एक खेत के अंदर बने एक कुएं को गहरा करने का काम किया जा रहा था। इस दौरान खुदाई कार्य कर रहे मजदूरों ने जैसे ही कुएं के भीतर काले पत्थरों के बीच में खुदाई शुरू की वैसे ही वहां हीरे जैसे टुकड़े दिखाई दिये। मजदूरों का मानना है कि, वो टुकड़े हीरे के ही थे। जैसे ही उन्होंने उन टुकड़ों को देखा, तो वो चौंक गए। उन्होंने तुरंत ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी।
अधिकारी भी हैरत में नजर आए
ग्रामीणों ने भी उन टुकड़ों को देखकर यही माना कि, ये हीरे के ही टुकड़े है, इसपर ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना कलेक्टर को दी। इसपर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विजयपुर तहसीलदार शिवराज मीणा को मौके पर मुआयने के लिये भेजा। तहसीलदार मीणा द्वारा मौके पर पहुंचकर जब उन टुकड़ों को देखा गया, तो वो भी हैरत में नजर आए। हालांकि, उन्होंने इन टुकड़ों को हीरा होने की पुष्टि तो नहीं की लेकिन, हीरे न होने से इंकार भी नहीं किया।
जांच में होगी पुष्टि
फिलहाल, अधिकारियों की टीम द्वारा कुए की अच्छी तरह पड़ताल की। इस दौरान कुएं से निकलने वाले सभी चमकदार टुकड़ों के सेंपल्स जांच के लिए लैब में भेज दिये हैं। ताकि, प्रमाणित किया जा सके कि, ये हीरा ही है, या कुछ और।
अवैध धंधों में लिप्त बदमाशों के घर तोड़े - video
Published on:
21 Mar 2021 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
