23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अग्नि’ के बाद अब कूनो की सीमाएं तोड़कर भागी चीता ‘वीरा’

जिसके बाद कूनो फारेस्ट डिपार्टमेन्ट की सांसे ऊपर नीचे हो गईं कि आखिर अब चीता वीरा कहां गई होगी और लौट भी पाएगी या नहीं...

2 min read
Google source verification
female_cheetah_veera_came_out_of_the_border_of_kuno_return_in_evening.jpg

कूनो नेशनल पार्क में 20 दिसंबर को खुले जंगल में छोड़ी मादा चीता वीरा बीते रोज कूनो की सीमा से बाहर निकल गई। जिसके बाद जिसके बाद कूनो फारेस्ट डिपार्टमेन्ट की सांसे ऊपर नीचे हो गईं कि आखिर अब चीता वीरा कहां गई होगी और लौट भी पाएगी या नहीं...हालांकि मंगलवार दोपहर को ये वापस लौट आई।

वीरा लगभग 20 घंटे कूनो से बाहर रही। सोमवार को ये वीरपुर क्षेत्र में सामान्य वनमंडल के इलाके में आ गई। टेकिंग टीम पीछे ही थी, लेकिन जब वीरा कूनो की सीमा में पहुंची तब प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

5 दिन बाद मिला था अग्नि

बता दें कि श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने खुले जंगल में जब अग्नि चीता को कूनो में रिलीज किया था़ तब वह भी रिजर्व जोन से बाहर चला गया था। 24 घंटे से वन विभाग अमला अग्नि चीते को ट्रैक करने में लगा रहा और इंतजार करता रहा कि वह वापस कूनो के जंगल में आ जाए। लेकिन अग्नि चीता 24 घंटे से कूनो से बाहर निकलकर पोहरी इलाके से सटे हुए बफर जोन के जंगल में पहुंच गया था। इस जंगल से कुछ ही दूरी पर रिहाइशी इलाका भी लगा है। इस वजह से कूनो की टीमें लगातार उस पर नजर बनाए रखे हुए थीं। आपको बता दें कि चीते हमेशा एक साथ रहते हैं, एक साथ शिकार करके अपना भोजन तलाशते हैं। लेकिन खुले जंगल में रिलीज किए जाने के बाद वे एक दूसरे से अलग हो गए थे।

आपको बता दें कि एमपी के जंगलों से अक्सर बाघों के सीमाएं पार कर भाग जाने के मामले सामने आते रहते हैं और वनकर्मचारी अधिकारी इन्हें ढूंढते रहते हैं कईबार ये वापस लौट आए तो कई बार दूसरे राज्यों के जंगलों में भटकते मिले।

ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं ये नई फ्लाइट्स
ये भी पढ़ें : पंडोखर सरकार ने बताई महिलाओं की वो गलती, जो घर में लाती है गरीबी, बनाती है कर्जदार


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग