Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयपुर में मतदान से एक दिन पहले फायरिंग, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव का मामला, बाइक से आए 9 बदमाश, आदिवासियों को डराया, धमकाया है, की फायरिंग। दो घायल...कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप...

3 min read
Google source verification
Firing in Vijaypur before by election voting

फायरिंग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गई पुलिस.

Firing in Vijaypur MP Before Voting: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, अब वोटिंग का एक दिन ही शेष था कि विधानसभा सीट से फायरिंग की खबर से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिल रही है कि बाइक से आए 9 बदमाशों ने यहां आदिवासियों को डराया और धमकाया है। फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सोमवार देर रात 10 बजे हुई ये वारदात ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव की है। गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया। उसे पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्‌ठा हो गए। मामले को लेकर इस पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर अराजकता फैलाने और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। बता दें कि विजयपुर में आचार संहिता लागू है। सोमवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थमा है और यहां 13 नवंबर बुधवार को वोटिंग होनी है। आज मतदान दल रवाना हो गए हैं।

ग्रामीणों से मांगे आधार कार्ड और मतदाता पर्ची

श्योपुर में फायरिंग में घायल हुए प्रकाश और हरविलास आदिवासी का कहना है कि रात में कुछ लोग बाइक से आए थे। सभी के हाथ में बंदूकें थीं। 8 से 9 हथियारधारी बदमाशों ने आदिवासी समाज के ग्रामीणों से पहले आधारकार्ड और मतदाता पर्ची देने को कहा।

जब ग्रामीणों ने कहा कि अगर आधार कार्ड और पर्ची तुम्हें दे देंगे तो वोट कैसे डालेंगे। तो इन बदमाशों ने लाठी डंडों से आदिवासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों के विरोध करने पर बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और वहां से भागने लगे। तभी एक आरोपी को ग्रामीणों ने बंदूक के साथ पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। बाद में ग्रामिणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले की सूचना मिलते ही एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए थे। एक आरोपी की धरपकड़ के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया था।

जीतू पटवारी ने की कलेक्टर-SP को हटाने की मांग


उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से विजयपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है, ताकि विजयपुर में भयमुक्त और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो सकें। यदि शासन, प्रशासन और भाजपा के सिंडिकेट को नहीं रोका गया तो लोकतंत्र के लिए यह चुनाव और भी खतरनाक हो सकता है।

कांग्रेस का आरोप- भाजपा के लोग फैला रहे अराजकता

श्योपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने मामले पर भाजपा पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा के लोग अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी की राजनीति करना चाहते हैं। गरीब आदिवासियों पर इस तरह फायरिंग ओछी मानसिकता को दर्शाती है। प्रशासन और पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करें, नहीं तो कांग्रेस आदिवासियों के साथ लड़ाई लड़ेगी।

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रशासन और पुलिस ने जिलेभर के सभी शस्त्र लाइसेंस थानों में जमा कर लिए हैं। इसके बावजूद आरोपी बंदूक लेकर गांव में घुसे और फायरिंग भी कर दी। ऐसे में कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि जब लाइसेंस जमा हो गए थे तो फिर हथियार कहां से आए?

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी पर लगाए आरोप

घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर आदिवासियों को वोट डालने से रोकने के लिए बदमाश भेजने के आरोप लगाए है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मुकेश ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा आदिवासी समाज सड़क पर उतरेगा।

ये भी पढे़ं: सख्त पहरे में विजयपुर विधानसभा में वोटिंग कल, 2 लाख 54 हजार मतदाता करेंगे मतदान

ये भी पढ़ें: मानहानि केस: विवेक तन्खा की याचिका के खिलाफ केंद्रीय मंत्री शिवराज सुप्रीम कोर्ट में