1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूनो नेशनल पार्क से आई एक और बड़ी खुशखबरी, कल 3 नहीं 4 चीता शावकों का हुआ था जन्म, VIDEO

अपडेट ये है कि मादा चीता ज्वाला ने मंगलवार को तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया था। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है।

less than 1 minute read
Google source verification
news

कूनो नेशनल पार्क से आई एक और बड़ी खुशखबरी, कल 3 नहीं 4 चीता शावकों का हुआ था जन्म, VIDEO

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन बड़ी खुशखबरी सामने आई थी, जो उसके अगले ही दिन दोगुनी हो गई है। दरअसल, मंगलवार को नामीबिया से भारत लाई गई मादा चीता ज्वाला द्वारा तीन शावकों को जन्म देने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन अब इसी खुशखबरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है और वो अपडेट ये है कि मादा चीता ज्वाला ने मंगलवार को तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया था। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है।


इस संबंध में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए अंग्रेजी में लिखा है, जिसका अनुवाद है कि, 'कूनो नेशनल पार्क में ज्वाला ने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है। इस सूचना से हमारा आनंद और भी कई गुना बढ़ गया है। हम प्रार्थना करते हैं कि शावक भारत में फलें-फूलें और समृद्ध हों।'

यह भी पढ़ें- OlA और Metro के बाद अब शहर में चलेगी Cable Car


कूनो में बढ़ रहा चीतों का कुनबा

कूनो नेशनल पार्क में पिछले एक महीने में दो बार खुशखबरी सामने आ चुकी है। इससे पहले 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया था। अब चीता ज्वाला ने 4 नए शावकों को जन्म दिया है। एक महीने में कूनो नेशनल पार्क में 7 नए चीते आ चुके हैं। आपको बता दें कि, पिछले साल 27 मार्च 2022 को भी ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से 3 की मौत हो गई थी, जिससे वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में दुख था, जो अब एक बार फिर खुशी में बदल गया है।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग