
सरकारी आवास पर फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस को ये है संदेह
श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय में एक प्रधान आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद एक तरफ जहां थाने का स्टाफ सदमे में है तो वहीं, पुलिस महकमा भी स्तब्ध है। फिलहाल, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक पातीराम सोलंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना कोतवाली थाने के पीछे पुलिस विभाग के सरकारी आवास में घटित बताई जा रही है। सोमवार की सुबह उनका शव सरकारी आवास के भीतर पंखे पर लटका मिला था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों की जांच कर रही पुलिस
फिलहाल, शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अबी आत्महत्या के कारणों को अज्ञात बताया जा रहा है। प्रधान आरक्षक ने काम के तनाव, विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की है यह जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल आत्महत्या को लेकर पुलिस विभाग सहित पूरे शहर में चर्चा है। आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट से होगा।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो
Published on:
01 Aug 2022 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
