17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीता प्रोजेक्ट की तैयारियां तेज, अब दक्षिण अफ्रीका की टीम आएगी कूनो नेशनल पार्क

नामीबिया की टीम लौटी, अब दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ आएंगे

2 min read
Google source verification
chitah.jpg

chitah

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क (kuno national park) में अफ्रीकी चीता (african cheetah) बसाने के लिए विशेषज्ञों का भी लगातार भ्रमण जारी है। इसी के तहत पिछले एक सप्ताह से कूनो में डटी नामीबिया (namibia) की टीम वापस लौट गई, अब अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका (south africa) के 4 विशेषज्ञ आएंगे, जो कूनो (kuno) में तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही स्थानीय अमले को चीतों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक जानकारियां भी देंगे।

अफ्रीकी देश नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही जगह से कूनो में चीते लाए जाने हैं, लिहाजा दोनों देशों के विशेषज्ञ यहां की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी के तहत एक सप्ताह तक नामीबिया के विशेषज्ञ इलाय और बट ने कूनो में रहकर तैयारियों का जायजा लिया और कूनो के अमले को चीतों की बारीकियों से रूबरू कराया। बीते रोज ये दोनों विशेषज्ञ वापस लौट गए। अब दक्षिण अफ्रीका का चार सदस्यीय विशेषज्ञ दल 4 या 5 सितंबर को कूनो में आएगा।

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के डीन वाईवी झाला के साथ दक्षिण अफ्रीका की ये टीम कूनो में रहकर चीता प्रोजेक्ट की तैयारियों का जायजा लेगी, साथ ही बनाए गए विशेष बाड़े और कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही अफ्रीका के ये विशेषज्ञ स्थानीय अमले को चीतों के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ेंः

तीन सेकंड में 23 फीट की छलांग, सात दशक बाद भारत में दिखेगा चीता
अफ्रीका से आने वाले हैं चीतें, स्वागत के लिए तैयार है नेशनल पार्क
चीता के लिए बेहतर घर है कूनो नेशनल पार्क, अफ्रीकी दल ने की तारीफ
73 साल बाद भारत में दिखेगा चीता, तीन सेकंड में पकड़ लेता है 103 की रफ्तार

शेष बचे दो तेंदुओं को देखने चेक किए जा रहे कैमरे

कूनो में चीतों के लिए बनाए गए विशेष बाड़े में घुसे 3 तेंदुओं में से एक तेंदुआ बीते रोज निकाले जाने के बाद शेष बचे 2 तेंदुओं को निकालने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।इसके लिए 100 ट्रैप कैमरों को चेक किया जा रहा है और तेंदुओं की लोकेशन देखी जा रही है, ताकि उन्हें बाड़े से निकालने के लिए उसी क्षेत्र में कवायद की जा सके। इससे पहले बीते रोज एक तेंदुओं को पिंजरे में पकड़ लिया गया और माधवन नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया। डीएफओ कूनो पीके वर्मा ने बताया कि 3 में से एक तेंदुआ बाहर निकाल दिया है, अब 2 तेंदुए और होने की संभावना है, जिन्हें भी ट्रेस किया जा रहा है।

एक नजर