
श्योपुर। कुवैत के अमीर के निधन पर देश में रविवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित होने से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का श्योपुर दौरान स्थगित हो गया। डॉ. यादव रानीपुरा में कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल और टेंट सिटी का शुभारंभ करने वाले थे। लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित होने और देश में राजकीय शोक होने के चलते फेस्टिवल का औपचारिक शुभारंभ भी टाल दिया गया। लिहाजा बिना शुभारंभ के फेस्टिवल शुरू हो गया, जिसमें सोमवार से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। रविवार को टेंट सिटी में कार्यक्रम स्थल पर पर्यटन विभाग के अपर प्रबंधक संचालक विवेक श्रोतिय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये होंगी फेस्टिवल में गतिविधियां
कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में 22 दिसंबर तक हॉट एयर बलूङ्क्षनग, पैरामोटङ्क्षरग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके साथ ही पारंपरिक कला, एवं सांस्कृतिक आयोजनों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रचारित किया जाएगा। स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यशालाएं भी होंगी।
कुछ चीतों को जंगल में छोड़ने की तैयारी
कूनो नेशनल पार्क में बड़ों में बंद चीतों को अब जंगल में छोड़े जाने की तैयारी है हालाँकि अभी यह तय नहीं है की चीतों को खुले जंगल में कब छोड़ा जाएगा।
यह होगा खास
- प्रोजेक्ट को चीता सफारी कम टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर कम इंटरप्रिटेशन सेंटर (चीता सफारी सह पर्यटक सुविधा केंद्र सह व्याख्या केंद्र) नाम दिया है।
- पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित होंगी। चीतों की जानकारी देने के लिए व्याख्या केंद्र स्थापित होगा, जिसमें पर्यटक चीता प्रजाति की स्थिति और इतिहास जान पाएंगे।
Updated on:
18 Dec 2023 07:52 am
Published on:
18 Dec 2023 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
