28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस बड़े पुल पर आई दरारें, लोगों में डर का माहौल

mp news: 1984 में 60 लाख की लागत से बने 80 मीटर के पुल में अब आने लगी दरारें, प्रशासन और ब्रिज कॉर्पोरेशन नहीं दे रहा ध्यान..।

2 min read
Google source verification
SHEOPUR

mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयनगर की जीवनदायिनी कही जाने वाली क्वारी नदी पर 40 साल पहले बने पुल पर दरारें आ गई हैं। पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब होने से इसमें बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों में डर का माहौल है कि कहीं किसी दिन कोई बड़ा हादसा न हो जाए। इन सब के बावजूद भी न तो स्थानीय प्रशासन और न ही ब्रिज कॉर्पोरेशन विभाग इस पर ध्यान दे रहा है।

ब्रिज कॉर्पोरेशन विभाग ने ये बताई परेशानी

पुल की मरम्मत कार्य को लेकर ब्रिज कॉर्पोरेशन विभाग ने परेशानी बताते हुए कहा कि पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब हो गए हैं जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। क्योंकि मंडी क्षेत्र एवं विजयपुर के बीचों बीच क्वारी नदी पुल पर ये पुल है और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। ज्वाइंट बदलने के लिए पुल को बंद करना पड़ेगा और जब तक किसी अन्य विकल्प नहीं ढूंढ लिया जाता तब तक केवल गड्ढों को भरवाने की ही व्यवस्था करनी पड़ेगी ।

यह भी पढ़ें- योगेन्द्र बनकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, ऐसे सामने आया सच…

एसडीएम ने कहा पुल मरम्मत के लिए करेंगे निर्देशित

विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्र ने कहा है कि ब्रिज पर एक्सपेंशन ज्वाइंट में दरारें आई हैं, उनकी मरम्मत कार्य के लिए हम संबंधित विभाग ब्रिज कॉर्पोरेशन को निर्देशित करेंगे जिससे समय पर उसका मरम्मत कार्य हो जाए और आमजन को भी कोई परेशानी न आए। वहीं रविन्द्र शर्मा सब इंजीनियर ब्रिज कॉर्पोरेशन विभाग का कहना है कि पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट काफी चौड़े हो गए हैं धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं लेकिन एक बार हमने बदलने का प्रयास भी किया लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते नहीं कर पाए हैं इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ज्वाइंटो को भरवाने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि एक्सपेंशन ज्वाइंट तभी बंद पाएंगे जब दूसरा बायपास पुल बनकर तैयार हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेत्री के बेटे को ढूंढ रही पुलिस, बर्बाद की 27 साल की युवती की जिंदगी..