26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न डीजे..न बैंड बाजा..फिर भी झूमती निकली मोहित जाट की बारात, देखें वीडियो

mp news: बारात में नहीं बजाया कान फाड़ डीजे और फिल्मी गाने, भगवान के भजनों ओर ढोलक-पेटी के सहारे पूर्ण हुई सभी रस्में...।

less than 1 minute read
Google source verification
sheopur

mp news: आजकल की शादियों में कान फाड़ डीजे पर फिल्मी गाने बजाए जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में ये ट्रेंड बदल रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक अनोखी शादी हुई है जिसमें कान फाड़ डीजे के बजाय ढोलक पेटी पर भजन गाए गए और इन्हीं भजनों पर बाराती झूमते हुए बारात लेकर पहुंचे। शादी की रस्मों के दौरान भी भजनों का दौर चलता रहा और बाराती व घराती सभी शादी की खुशियों के साथ ही भगवान की भक्ति में लीन नजर आए।

देखें वीडियो-

श्योपुर जिले के गांव आवदा में हुई एक अनोखी शादी चर्चाओं में है। शादी की चर्चाएं इसलिए है क्योंकि इस शादी में न तो डीजे और न ही बैंड बाजा..फिर भी बाराती जमकर झूमे। ये बारात थी बनवाड़ा गांव के रहने वाले मोहित जाट की। मोहित की शादी आवदा की रहने वाली युवती के साथ हुई है। दूल्हे मोहित की बारात में डीजे और बैंड की जगह ढोलक पेटी और मजीरे बजाए गए, फिल्मी गानों की जगह भगवान के भजन गाए गए और इन्हीं भजनों पर नाचते झूमते बाराती दुल्हन लेने पहुंचे।


यह भी पढ़ें- एमपी में किले के पास सोने के सिक्के ढूंढने उमड़ी लोगों की भीड़, रातभर की खुदाई

न केवल बारात बल्कि पूरी शादी के दौरान कभी ढोल..बैंड बाजे व डीजे नहीं बजा, शादी की पूरी रस्में भी भगवान के भजनों को गाते बजाते ही संपन्न हुईं। दुल्हन की विदाई के वक्त भी भगवान के भजन ही गाए गए। भगवान के भजनों के साथ संपन्न हुई मोहित जाट की बारात के वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर कोई इस अनोखी बारात की चर्चा कर रहा है।


यह भी पढ़ें- 'सैलरी चाहिए तो ग्राहकों के साथ संबंध बनाओ'…स्पा सेंटरों का काला सच…