
mp news: आजकल की शादियों में कान फाड़ डीजे पर फिल्मी गाने बजाए जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में ये ट्रेंड बदल रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक अनोखी शादी हुई है जिसमें कान फाड़ डीजे के बजाय ढोलक पेटी पर भजन गाए गए और इन्हीं भजनों पर बाराती झूमते हुए बारात लेकर पहुंचे। शादी की रस्मों के दौरान भी भजनों का दौर चलता रहा और बाराती व घराती सभी शादी की खुशियों के साथ ही भगवान की भक्ति में लीन नजर आए।
देखें वीडियो-
श्योपुर जिले के गांव आवदा में हुई एक अनोखी शादी चर्चाओं में है। शादी की चर्चाएं इसलिए है क्योंकि इस शादी में न तो डीजे और न ही बैंड बाजा..फिर भी बाराती जमकर झूमे। ये बारात थी बनवाड़ा गांव के रहने वाले मोहित जाट की। मोहित की शादी आवदा की रहने वाली युवती के साथ हुई है। दूल्हे मोहित की बारात में डीजे और बैंड की जगह ढोलक पेटी और मजीरे बजाए गए, फिल्मी गानों की जगह भगवान के भजन गाए गए और इन्हीं भजनों पर नाचते झूमते बाराती दुल्हन लेने पहुंचे।
न केवल बारात बल्कि पूरी शादी के दौरान कभी ढोल..बैंड बाजे व डीजे नहीं बजा, शादी की पूरी रस्में भी भगवान के भजनों को गाते बजाते ही संपन्न हुईं। दुल्हन की विदाई के वक्त भी भगवान के भजन ही गाए गए। भगवान के भजनों के साथ संपन्न हुई मोहित जाट की बारात के वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर कोई इस अनोखी बारात की चर्चा कर रहा है।
Published on:
06 Mar 2025 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
