
प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: AI Image)
MP News:एमपी के श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखंड की चिलवानी ग्राम पंचायत में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर सरपंच-सचिव ने पंचायत के विकास के नाम पर स्वयं का ही विकास कर लिया। पंचायत में 11 स्थानों पर विकास कार्य कराए जाने की बजाय चालीस लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन कर अपने ही शौक पूरे कर डाले।
वे अपने लिए 20 लाख रुपए की कार ले आए। इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर सीईओ ने सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच के आदेश दे दिए है।
पंचायत में धरातल पर विकास कार्य नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने साक्ष्यों के साथ लिखित शिकायत स्थानीय प्रशासन के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। बताया गया है कि चिलवानी पंचायत में 11 निर्माण कार्य स्वीकृत कराए गए जिसमें से एक भी ऐसा स्थान नहीं है जहां सरपंच-सचिव ने काम कराया हो। यही वजह है कि, पंचायत का विकास तो केवल कागजों तक सिमट कर रह गया है।
11 लाख की लागत से आंगनबाड़ी भवन होना था लेकिन 6 लाख की राशि निकाल ली। उचित मूल्य की दुकान पर टीनशैड होना था लेकिन पूरी राशि निकाल ली गई। आदिवासी बस्ती में चबूतरा के डेढ़ लाख, जाटव बस्ती में चबूतरा के लिए 1 लाख, रपटा निर्माण कार्य के नाम पर आठ लाख, सिद्ध खोह के पास रपटा निर्माण के नाम पर नौ लाख, बाइसराम के खेत के पास रपटा के नाम पर 6 लाख, हेमराज के खेत के पास रपटा निर्माण कार्य में 15 लाख रुपए एवं बाउंड्रीवॉल व अन्य विकास कार्यों के नाम पर राशि का आहरण कर ली है, जबकि धरातल पर कार्य शून्य है।
ललित मोहन शर्मा, शिकायतकर्ता का कहना है कि पंचायत में विकास कार्यों की राशि को हजम करने की नियत से गबन कर लिया है, जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नजर नहीं आ रहा है। इसलिए साक्ष्यों के मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में शिकायत की है। शिकायत के बाद सरपंच-सचिव पर जांच भी बिठा दी गई है।
ऑफिसर सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत सीईओ, विजयपुर का कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा साक्ष्यों के साथ शिकायत की गई है। प्रथम दृष्टया ही ऐसा नजर आया है कि सरपंच-सचिव ने राशि तो निकाल ली लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं कराया, उस राशि को अपने निजी हित में खर्च कर लिया होगा। इसलिए हम इस तरह की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच दल बनाकर इसकी जांच करवा रहे हैं। साथ ही सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है।
Published on:
04 Jun 2025 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
