26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के चलते एमपी के इस जिले में दो दिन की छुट्टी घोषित, आधी रात को सड़क पर कलेक्टर

School Holiday: श्योपुर जिले में बाढ़ के हालात, स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, भारी बारिश और बाढ़ के हालात देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राहत कार्यों का जायजा लेने सड़क पर उतरे कलेक्टर... लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया...

2 min read
Google source verification
Sheopur Collector on inspection of rescue work and flood

श्योपुर. जिले के कई गांवों में बाढ़ के हालात, लगातार बारिश के चले उफान पर नदियां, रेस्क्यू ऑपरेशन और जल भराव की स्थिति जानने आधी रात को कलेक्टर प्रभावित इलाकों में जायजा लेते नजर आए.(फोटो सोर्से: कलेक्टर X वीडियो)

School Holiday: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। हालात ये हैं कि पिछले 48 घंटे से भोपाल समेत कई जिलों में कभी भारी तो कभी तेज बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने एमपी के 6 जिलों में आज और कल भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

यहां सेसईपुरा गांव में बाढ़ के हालात देखते हुए स्थानीय निवासियों को और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। यहां राहत कार्य के तहत लोगों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। कूनो नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन ये सुरक्षा कदम उठाया है। वहीं जिले में आज 30 जुलाई और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

यहां स्कूलों में छुट्टी

भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी में भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज बुधवार 30 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है।

श्योपुर में दो दिन स्कूल बंद

वहीं श्योपुर जिले में कलेक्टर ने बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई समेत दो दिन तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बाढ़ और बारिश के चलते कलेक्टर ने छुट्टी का आदेश जारी किया है।

आधी रात को कलेक्टर सड़क पर, बाढ़ के हालात का लिया जायजा

Flood in Sheopur: श्योपुर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां श्योपुर जिला मुख्यालय सहित बड़ोदा, विजयपुर और कई गांवों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। सभी नदियां उफान पर हैं, लिहाजा श्योपुर जिले का राजस्थान से संपर्क टूट गया है।

श्योपुर कोटा हाइवे पर पार्वती नदी खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर है, जिससे श्योपुर कोटा और श्योपुर बारां मार्ग बंद हो गया। शहर में सीप नदी के उफान से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे आधी रात में कुछ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बड़ौदा नगर फिर नालों की बाढ़ से घिर गया, यहां 16 लोगों को रेस्क्यू किया। मानपुर अस्पताल से 15 लोग निकले गए।

आज भी भारी बारिश का अलर्ट


बुधवार 30 जुलाई को भोपाल, विदिशा, सीहोर, गुना, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।

भारी बारिश का कारण

  1. उत्तरी-पश्चिमी मध्यप्रदेश और आसपास लो प्रेशर एरिया
  2. मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक
  3. एक ट्रफ उत्तरी-पूर्वी अरब सागर से दक्षिण बंगाल तक

प्रदेश में बारिश


655.9 मिमी: 01 जून से अब तक

428.9 (55%+) मिमी: सामान्य बारिश

राहत कब


31 जुलाई से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, इसके बाद।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग