Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई तो बताए मेरा कसूर क्या है?, मतदान से पहले हटाए गए डिप्टी कलेक्टर का दर्द छलका

कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर-एसडीएम पद से हटाए जाने के बाद डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिरकवार का दर्द छलका...।

less than 1 minute read
Google source verification
vijaypur vidhan sabha

vijaypur vidhan sabha election: कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर-एसडीएम पद से हटाए जाने के बाद डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिरकवार का गुरुवार को दर्द छलक उठा। उन्होंने विजयपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आखिर कोई बताए कि मेरा कसूर क्या है, जो बिना किसी ठोस वजह के मुझे हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि मुझे बिना वजह के किसी एक नेता के कहने पर मुझ पर भाजपा का एजेंट के रूप में काम करने जैसे आरोप लगाकर मुझे हटा दिया गया, आखिर मेरे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जाता रहा है, क्या मेरा कोई स्वाभिमान नहीं है। जिसने भी मुझ पर यह मनगढ़ंत आरोप लगाकर यहां से हटवाया गया है, उन्हें जवाब तो देना होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा या अन्य किसी के साथ किसी भी प्रकार की साठगांठ जैसी कोई भी सबूत हों तो बताएं। उन्होंने कहा कि हम कर भी क्या सकते हैं, क्योंकि सेवा अधिनियम से हम लोग बंधे हुए हैं, हमें जहां भेजेंगे वहां नौकरी करनी है। सिकरवार ने कहा कि भिंड क्षेत्र के एक बड़े नेता हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा से ही टारगेट किया है और करते रहे हैं।

उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग का एक्शन, विजयपुर SDM हटाए गए, जानें कारण