
vijaypur vidhan sabha election: कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर-एसडीएम पद से हटाए जाने के बाद डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिरकवार का गुरुवार को दर्द छलक उठा। उन्होंने विजयपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आखिर कोई बताए कि मेरा कसूर क्या है, जो बिना किसी ठोस वजह के मुझे हटा दिया गया।
उन्होंने कहा कि मुझे बिना वजह के किसी एक नेता के कहने पर मुझ पर भाजपा का एजेंट के रूप में काम करने जैसे आरोप लगाकर मुझे हटा दिया गया, आखिर मेरे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जाता रहा है, क्या मेरा कोई स्वाभिमान नहीं है। जिसने भी मुझ पर यह मनगढ़ंत आरोप लगाकर यहां से हटवाया गया है, उन्हें जवाब तो देना होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा या अन्य किसी के साथ किसी भी प्रकार की साठगांठ जैसी कोई भी सबूत हों तो बताएं। उन्होंने कहा कि हम कर भी क्या सकते हैं, क्योंकि सेवा अधिनियम से हम लोग बंधे हुए हैं, हमें जहां भेजेंगे वहां नौकरी करनी है। सिकरवार ने कहा कि भिंड क्षेत्र के एक बड़े नेता हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा से ही टारगेट किया है और करते रहे हैं।
Updated on:
08 Nov 2024 10:14 am
Published on:
08 Nov 2024 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
