
,,,,
श्योपुर. बच्चों का भविष्य संवारने वाले शिक्षक भी कभी कभी ऐसी गलती कर बैठते हैं कि बवाल मच जाता है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सामने आया है जहां एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग के वॉट्सएप ग्रुप पर पोर्न वीडियो डाल दिया। विभागीय ग्रुप में महिला टीचर्स भी जुड़ी हुई थीं और ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट होते ही बवाल मच गया। बात अधिकारियों तक पहुंची तो वीडियो डालने वाले टीचर से जवाब मांगा गया। टीचर ने भी अपना जवाब अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दे दिया है लेकिन जवाब में जो बात टीचर ने बताई है उस पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है जिसके कारण अब टीचर पर विभागीय कार्रवाई के बादल मंडरा रहे हैं।
विभागीय ग्रुप में टीचर ने शेयर किया पोर्न वीडियो
मामला श्योपुर जिले गोहटा संकुल केन्द्र से जुड़ा हुआ है। शासकीय विद्यालय गोहटा में पदस्थ शिक्षक ने विभागीय जानकारी के आदान प्रदान के लिए संकुल केन्द्र नाम से एक ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में गोहटा संकुल केन्द्र के सभी स्कूलों के टीचर्स जुड़े हुए हैं जिनमें महिला शिक्षक भी शामिल हैं। बीते दिनों एक दिन अचानक ग्रुप पर एक शिक्षक ने पोर्न वीडियो शेयर कर दिया। पोर्न वीडियो ग्रुप में आते ही जैसे ही उस पर महिला टीचर्स व अन्य शिक्षकों की नजर पड़ी तो वो हैरान रह गए और हड़कंप मच गया। महिला टीचर्स ने कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित टीचर पर कार्रवाई की मांग की। ग्रुप की कुछ महिला टीचर्स ने इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद ग्रुप भी छोड़ दिया और जब बात अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारियों ने वीडियो शेयर करने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
टीचर के जवाब पर नहीं हो रहा यकीन
वहीं कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद शिक्षक ने भी पत्र के माध्यम से अपना जवाब दिया है। जवाब देते हुए टीचर ने लिखा है कि जिस वक्त ये तस्वीरें और वीडियो भेजे गए उस समय मोबाइल मेरे पास नहीं था, मोबाइल खटिया पर रखा था। श्रीमान जी मेरे द्वारा इस तरीके की कोई तस्वीर नहीं भेजी गई है।
Published on:
08 Oct 2022 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
