7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के क्षेत्र में बड़ी कवायद, बनेंगे 9 विशाल स्कूल, आसपास के अन्य सभी स्कूलों को करेंगे मर्ज

jyotiraditya scindia shivpuri news विशाल स्कूल बनाए जा रहे हैं जिसमें आसपास के अन्य सभी स्कूलों को मर्ज किए जाने की योजना है।

3 min read
Google source verification
District Cooperative Bank Shivpuri gets assistance of 50 crores

District Cooperative Bank Shivpuri gets assistance of 50 crores

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र शिवपुरी में बड़ी कवायद की जा रही है। यहां 9 विशाल स्कूल बनाए जा रहे हैं जिसमें आसपास के अन्य सभी स्कूलों को मर्ज किए जाने की योजना है। शिवपुरी में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए 5 सीएम राइज व 4 पीएमश्री स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल परिसर में ही शिक्षकों के आवास भी बनेंगे। निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी बेहतर शिक्षण व्यवस्था हो, इसको लेकर यह कवायद की जा रही है। इसी क्रम में नए सत्र से शिवपुरी जिले में नए सीएम राइज व पीएमश्री स्कूल शुरू हो रहे हैं। अप्रेल माह से इनमें प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

नए शिक्षण सत्र 2025-26 में जिले को पांच सीएम राइज व चार पीएमश्री स्कूलों की सौगात मिलेगी। अप्रेल माह से इन स्कूलों में छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। साथ ही आने वाले समय में 5 किमी की परिधि वाले अन्य स्कूलों को भी इनमें मर्ज करने की कार्य योजना तैयार की गई है।

अधिकारियों के अनुसार आगामी कुछ सालों में इन स्कूलों के पास पर्याप्त संसाधन व स्टॉफ की व्यवस्था होगी तब सीएम राइज स्कूल व पीएमश्री स्कूलों के 5 किलोमीटिर की परिधि वाले सभी स्कूलों को इनमें मर्ज कर दिया जाएगा। हालांकि यह पूरी कार्ययोजना आगामी वर्ष 2047 तक की है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी से निष्कासित पार्षद से भी कांप रहे पुलिस अफसर, गिरफ्तारी के डर से हुआ अंडरग्राउंड, बचा रहे बड़े नेता

अभी जिले में 8 सीएम राइज व 14 पीएमश्री स्कूल संचालित हो रहे है। इस सत्र से ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 13 व 18 की गई है। इन स्कूलों के लिए नए भवन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं, सुविधाओं को एकत्रित किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज के सामने सीएम राइज स्कूल का काम लगभग पूरा हो गया है, शेष अन्य 8 स्थानों पर भी काम तेजी से चल रहा है। हालांकि इस बार जो नए सीएम राइज व पीएमश्री स्कूल शुरू किए गए है, उनके नए भवन नहीं बने हैं। यह अभी पुराने भवनों में ही संचालित होंगे, लेकिन इनके नए भवन बनने के लिए प्रस्ताव पास होकर जल्द बजट आने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: एमपी का गंदा टीचर, घर पर बुलाकर दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट का किया यौन शोषण

यहां खुले नए सीएमराइज व पीएमश्री स्कूल
इस सत्र से जिले में जो सीएम राइज स्कूल घोषित किए गए हैं उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरौनी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामौरकला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनपुरा,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ शामिल है। इसके अलावा विजयानंद बैराड़, हाईस्कूल बागलौन पोहरी, माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 पिछोर व कन्या हायर सेकेण्डरी कोलारस भी नए सत्र में सुविधायुक्त होंगे।

मिलेंगी ये सुविधाएं
पीएमश्री व सीएम राइज स्कूलों को बड़े निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। यहां बेहतर खेल सामग्री, फर्नीचर, परीक्षण लैब, कम्प्यूटर लैब, नई स्कूल इमारत, ग्रीन पार्क, आने-जाने के लिए बस सुविधा सहित अन्य ऐसी सभी सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, जिससे बच्चों को सरकारी स्कूलों में नाम मात्र की फीस में निजी स्कूलों जैसी सुविधा व शिक्षण व्यवस्था मिले। हालांकि सबसे पहले इन स्कूलों में बस सेवा शुरू होनी थी, लेकिन दो साल से बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। इस बार उम्मीद है कि सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को घर से स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: एमपी में बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, होली पर्व के कारण किया परिवर्तन

2047 तक सभी स्कूल होंगे मर्ज
शासन व प्रशासन इस कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं कि सीएम राइज व पीएम श्री स्कूलों के नए भवन, आने-जाने के लिए बसें, स्कूल परिसर में ही शिक्षको के आवास, बच्चों की आवासीय सुविधा से लेकर अन्य जो व्यवस्थाएं शिक्षा के लिए चाहिए, वह सभी आने वाले कुछ वर्षो में ही संभव है। ऐसे में 2047 तक प्रदेश भर के साथ जिले में इन स्कूलों के 5 किमी के दायरे में आने वाले सभी स्कूल मर्ज हो जाएंगे।

शिवपुरी के एडीपीसी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राजाबाबू आर्य के अनुसार बच्चों को निजी स्कूलों से भी अच्छी पढ़ाई व सुविधा मिल सके, इसके लिए स्कूल विभाग से लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही है। इस बार जिले में 5 नए सीएम राइज व 4 नए पीएमश्री स्कूल शुरू हो रहे है। आगामी वर्षो में पूरे संसाधन मिलने के बाद सभी स्कूलों को इनमें मर्ज करने की शासन की योजना है।