
जिले के बदरवास थाना अंतर्गत बाईपास के पास बीती रात करीब 12:00 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई गुलाटी खाने के बाद रोड किनारे जा गिरी। घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि, एक ने जिला अस्पताल शिवपुरी जाकर दम तोड़ दिया। तीन घायलों को इलाज के लिए गुना अस्पताल भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग गुना से किसी काम से ग्वालियर तरफ जा रहे थे। मामले की सूचना पुलिस ने मृतकों के व घायलों के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
3 लोग घायल
मृतकों के अलावा इस भीषण कार हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि 4 में से एक ने अस्पतान पहुंचते ही दम तोड़ दिया। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को हादसे की सूचना दी। वहीं मृतकों के शवों के साथ ही घायलों को भी जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों को उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Updated on:
16 Jan 2024 11:19 am
Published on:
16 Jan 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
