
शिवपुरी. पति-पत्नी और वो के बीच हुए हाईवोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं प्रेमिका के पति के हत्थे चढ़ा प्रेमी मौका पाकर भागते भी दिख रहा है। जिसके बाद पति पत्नी को बाल पकड़कर घसीटते दिख रहा है। ये वीडियो शिवपुरी जिले के कोलारस का है। तो चलिए बताते हैं आपको कि आखिरकार पूरा मामला क्या है...
प्रेमी के साथ भाग रही पत्नी को पति ने पकड़ा
घटना रविवार की बताई जा रही है जब कोलारस के बीच बाजार पति ने एक एटीएम के सामने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया। पति का कहना है कि वो गोरा गांव का रहने वाला है और शनिवार को पत्नी घर पर तीन बच्चों को अकेला छोड़कर भाग गई थी। जिसके बाद से वो हर जगह पत्नी की तलाश कर रहा था। पत्नी के मायके भी गया लेकिन उसका पति नहीं चला इसी बीच कोलारस में उसे पत्नी का प्रेमी मिल गया जिसने बताया कि उसकी पत्नी एटीएम से पैसा निकालने गई है और फिर वो दोनों भागने वाले हैं। फिर क्या था पति ने पत्नी व उसके प्रेमी को पकड़ लिया और रोड पर ही दोनों की जमकर पिटाई करना शुरु कर दी। बीच रोड पर हो रहे पति-पत्नी और वो एक इस ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और तमाशबीन बने लोग पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखें वीडियो-
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
पकड़ाए जाने के बाद महिला का प्रेमी किसी तरह भागने में सफल रहा लेकिन पति ने पत्नी की जमकर खबर ली। विवाद के बाद दोनों थाने भी पहुंचे जहां पति ने बताया कि बच्चों ने बताया कि शनिवार को मां से मिलने के लिए कोई आदमी आया था जो मां से मोबाइल की सिम की अदला-बदली कर रहा था। मैंने पत्नी से इसके बारे में पूछा तो वो विवाद करने लगी जिसके कारण मैंने उस पर हाथ उठा दिया था और घर से चला गया। लेकिन बाद में जब घर लौटा तो घर पर बच्चे अकेले थे और पत्नी गायब थी। रातभर पत्नी को ढूंढता रहा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह कोलारस में पत्नी का प्रेमी मिला तो फिर पत्नी का भी पता चला और जब वहां पहुंचा उनसे मेरी झड़प हो गई।
पत्नी ने पति पर लगाए आरोप
वहीं महिला ने भी पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि पति उसके चरित्र पर शक करता है और शनिवार को मेरे साथ मारपीट की थी जिसके कारण वो घर छोड़कर अपनी भाभी के घर चली गई थी। पत्नी ने ही उसका किसी के साथ अफेयर न होने की बात कही है। हालांकि पति-पत्नी के बीच उठा ये विवाद थाने तो पहुंचा लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों ने बच्चों की खातिर एक दूसरे से समझौता कर लिया और फिर वापस अपने घर लौट गए।
देखें वीडियो-
Published on:
20 Jun 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
