21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीता ढूंढ रही टीम को ग्रामीणों ने समझा डकैत, कर दिया हमला, पढ़ें पूरी खबर

चीता ट्रैकिंग टीम पर कूनो में फायरिंग..मारपीट भी हुई...रात करीब 12.30 बजे की घटना..

2 min read
Google source verification
shivpuri.jpg

शिवपुरी. कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा चीता को ढूंढने निकली चीता ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने रात के वक्त हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी हुई और मारपीट के साथ पत्थर भी चले। पथराव व मारपीट में वन विभाग के चार कर्मचारियों को चोटें आने की खबर है। घटना बूराखेड़ा गांव की है, ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में डकैतों का आतंक है और बार बार चक्कर काट रही गाड़ी को उन्होंने डकैतों की गाड़ी समझ लिया था।

ये है पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से एक मादा चीता बाहर निकल गई थी। जिसकी कॉलर आईडी लोकेशन के जरिए चीता ट्रेकिंग टीम वन विभाग के अमले के साथ शिवपुरी जिले के बूराखेड़ा गांव पहुंची थी। रात को करीब 12.30 बजे का वक्त था तभी गांवों के लोगों ने पहले तो हवाई फायर किया और फिर एकजुट होकर उन पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने पथराव करते हुए वन विभाग के अमले के साथ मारपीट भी की। पथराव में वन विभाग की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है व चार कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें- खतरे में चीता प्रोजेक्ट, दो महीनों में 6 चीतों की मौत

डकैत समझे ग्रामीण तो कर दिया हमला
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया है कि दो तीन पहले गांव में चोरियां हुई थीं और डकैतों का मूवमेंट भी बना रहता है। ऐसे में रात के वक्त जब गाड़ी को गांव के चक्कर काटते हुए लोगों ने देखा तो लगा कि डकैत आए हैं। इसलिए पहले तो हवाई फायर किए लेकिन इसके बाद भी जब गांव के आसपास घूम रही गाड़ी वापस नहीं लौटी तो ग्रामीण इकहट्ठे हुए और हमला बोल दिया। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि उन्हें इस बात का बिलकुल भी एहसास नहीं था कि जिन पर वो हमला कर रहे हैं वो डकैत नहीं बल्कि चीता को ढूंढने आई वन विभाग की टीम है।

देखें वीडियो- तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी