
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक सरकारी सिस्टम की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। मामला शिवपुरी जिला अस्पताल का है जहां लापरवाही एवं अव्यवस्था का जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब इलाज कराने आई महिला की बेटी के हाथों में ही ड्रिप लगी बोतल को थमा दिया गया। पलंग पर मां लेटी रही जिसके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और पलंग के पास ही उसकी मासूम बेटी अपने हाथों में बोतल को थामे रही।
बच्ची बोतल को तब तक हाथों में ही पकड़े रही, जब तक बोतल महिला को पूरी लग नहीं गई। महिला व बच्ची की परेशानी की परवाह किए बिना ही कर्मचारी ने बोतल लगाने के लिए स्टैंड का उपयोग न करते हुए बच्ची को ही बोतल थमा दी। दृश्य को देखकर कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस लापरवाही के लिए लोग अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और जब पत्रिका ने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को बदनाम करने के लिए किसी ने जानबूझकर ऐसा वीडियो बनाया है। जबकि उस वार्ड में बोतल चढ़ाने वाले स्टैंड भी रखे हुए थे। हम मामले में जांच करा रहे हैं। अस्पताल कर्मचारियों को भी ऐसी हिदायत दी है कि किसी भी मरीज को इस तरीके से बोतल न लगाई जाए।
Updated on:
18 Apr 2025 08:05 pm
Published on:
18 Apr 2025 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
