31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को लगाई ड्रिप और बेटी को पकड़ा दी बोतल, सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर..

mp news: बेटी तब तक बोतल को अपने हाथों में पकड़े रही जब तक कि महिला को पूरी बोतल नहीं लग गई..वार्ड में मौजूद किसी शख्स ने बनाया वीडियो...।

less than 1 minute read
Google source verification
shivpuri

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक सरकारी सिस्टम की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। मामला शिवपुरी जिला अस्पताल का है जहां लापरवाही एवं अव्यवस्था का जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब इलाज कराने आई महिला की बेटी के हाथों में ही ड्रिप लगी बोतल को थमा दिया गया। पलंग पर मां लेटी रही जिसके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और पलंग के पास ही उसकी मासूम बेटी अपने हाथों में बोतल को थामे रही।

बेटी के हाथ में पकड़ाई बोतल

बच्ची बोतल को तब तक हाथों में ही पकड़े रही, जब तक बोतल महिला को पूरी लग नहीं गई। महिला व बच्ची की परेशानी की परवाह किए बिना ही कर्मचारी ने बोतल लगाने के लिए स्टैंड का उपयोग न करते हुए बच्ची को ही बोतल थमा दी। दृश्य को देखकर कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस लापरवाही के लिए लोग अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।


यह भी पढ़ें- शादी से एक दिन पहले दूल्हा बोला 'बड़ी नहीं छोटी बहन से करेगा शादी..'


अस्पताल प्रबंधन को बदनाम करने की कोशिश

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और जब पत्रिका ने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को बदनाम करने के लिए किसी ने जानबूझकर ऐसा वीडियो बनाया है। जबकि उस वार्ड में बोतल चढ़ाने वाले स्टैंड भी रखे हुए थे। हम मामले में जांच करा रहे हैं। अस्पताल कर्मचारियों को भी ऐसी हिदायत दी है कि किसी भी मरीज को इस तरीके से बोतल न लगाई जाए।


यह भी पढ़ें- 2300 किमी. का सफर कर प्रेमी से मिलने दो बच्चों के साथ आई प्रेमिका…