mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा बीती रात अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद इंजीनियर ने हादसे के लिए टेक्निकल गलती होना स्वीकार किया है।