5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर महिला पार्षद और खुद पर पेट्रोल डालकर महिला ने लगाई आग…

mp news: महिला पार्षद व आग लगाने वाली महिला दोनों को झुलसी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, अवैध संबंध की चर्चाएं।

2 min read
Google source verification
shivpuri news

महिला पार्षद व खुद को जिंदा जलाया, हालत गंभीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 27 की निर्दलीय महिला पार्षद के घर में घुसकर एक महिला ने महिला पार्षद व खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना महिला पार्षद के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वारदात के पीछे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन चर्चाएं हैं अवैध संबंध के कारण घटना हुई है।

देखें वीडियो-

सुबह करीब 9 बजे की घटना

न्यू दर्पण कॉलोनी की रहने वाली महिला रानी नामदेव बुधवार सुबह करीब 9 बजे वार्ड नंबर 27 की पार्षद सुमन बाथम के घर पहुंची और सीधे दूसरी मंजिल पर चली गई। यहां पर उसकी पार्षद सुमन से पहले तो कहासुनी हुई और फिर इसके बाद रानी ने बोतल में लेकर आया पेट्रोल खुद पर महिला पार्षद सुमन पर उड़ेल कर लाइटर से आग लगा ली। चीख पुकार मचते ही लोग तुरंत घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पार्षद 35 फीसदी आग में झुलसी है, तो वही रानी को डॉक्टरों ने 35 फीसदी जला हुआ बताया है। दोनो को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और फिर रानी को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर बीजेपी नेता के अश्लील कांड में नया मोड़, महिला की हुई पहचान…

अवैध संबंधों की चर्चाएं


इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें रानी एक ऑटो से पार्षद सुमन के घर आई और फिर सीधा मकान की दूसरी मंजिल पर चली गई। इससे प्रतीत होता है कि रानी का पार्षद के घर पहले से ही आना-जाना था और पार्षद व उसका पति राजू बाथम महिला रानी को अच्छी तरह से जानते हैं। कॉलोनी में ऐसी चर्चा है कि पार्षद पति का रानी से कोई मामला था, जिसको लेकर यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। वहीं एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौर ने बताया कि दोनो परिवारों से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस बयान लेने का प्रयास कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएगें उसी के मुताबिक एफआईआर दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उल्टी करते समय ट्रेन से गिरी नवविवाहिता, पति आधे किमी. तक कंधे पर लाश लेकर चला..