26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष, बोली- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं, वेतन लेते हो तो काम करो’

-3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष-दो छात्रावासों में छात्र संख्या एव अधीक्षक मिले नदारद-बोलीं- लापरवाही बर्दाश्त नहीं,वेतन मिलता है तो काम करो-छात्रों से की चर्चा करते हुए पूछे जरूरतों से जुड़े सवाल-भोजन की गुणवत्ता जांचने छात्राओं के साथ किया भोजन

3 min read
Google source verification
News

3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष, बोली- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं, वेतन लेते हो तो काम करो'

संजीव जाट की रिपोर्ट

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील में बीते कई दिनों से सामने आ रही लापरवाही के मामलों की शिकायतों को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने अचानक बदरवास के तीन छात्रावासों और सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाई तो साथ ही, कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा, छात्रावास में मिल रहे भोजन की गुणत्ता को पऱकने के लिए उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन भी किया।


सुबह 10 बजे से संबंधित क्षेत्रों के हालातों का जायजा लेने के लिए बिंदुवार पड़ताल कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। चुकी यहां से लगातार शिकायतें सामने आ रही थी। ऐसे में पंचायत सचिव द्वारा अधिकारियों से पूछे गए सवाल पर कहीं बजट की कमी तो कहीं वरिष्ट अधिकारियों पर बजट या सामग्री ना देने की बात सामने आई।

यह भी पढ़ें- पंचायत सचिव ने भाजपा के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया पोर्न वीडियो, फिर मचा बवाल

सुबह 10 बजे

उत्कृष्ट कन्या बालिका छात्रावास पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने खाना की गुणवत्ता जांचने के लिए छात्राओं के साथ ही भोजन किया। इसके बाद छात्रावास शौचालयों की खुद जांच की।इस दौरान छात्रावास के शौचालय अव्यवस्थित मिले और रिकॉर्ड भी नहीं मिला। उक्त सभी बिंदुओं को लेकर छात्रावास अधीक्षक अनिता जाटव को निर्देशित किया कि, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको सरकार वेतन देती है, कम से कम कुछ तो धर्मकर्म रखिए। इसके अलावा छात्रावास में कुछ छात्राएं अनुपस्थित मिलीं, इसपर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही, छात्राओं से अलग-अलग चर्चा भी की गई। बिंंदूवार कमियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के सज्ञान में लाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


सुबह साढ़े 10 बजे

छात्रावास में जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची तो जांच में उन्होंने पाया कि, यहां 37 छात्रों के रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन मौके पर 9 छात्र ही मिले। यही नहीं यहां छात्रावास के अधीक्षक नदारद मिले। इसके अलावा छात्रवास में अव्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। छात्रावास में कमियों को जांचकर बिंदुवार जिले के अधिकारियों को कारर्वाई करने के निर्देश दिए।


सुबह 11 बजे

11 बजे उत्कृष्ट बालक छात्रावास में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव पहुंची तो छात्रावास में 50 छात्रों में से मात्र 2 छात्र ही मौजूद मिले। छात्रावास अधीक्षक भी यहां निवास नहीं करते हैं। कभी कभी आते हैं। इसके अलावा छात्रावास में गंदगी का अंबार लगा था। कई जगहों पर छत से पानी टपक रहा था। अधीक्षक का ऑफिस बंद पड़ा हुआ था। वहां लापरवाही के कई मुद्दे भी सामने आए। निरीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि, न तो यहां बच्चों के लिए खेल सामग्री है और न ही उन्हें अध्यापन कार्य कराया जाता है। इसपर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को उक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सुबह साढ़े 11 बजे

सीएम राइज स्कूल पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव को यहां बीइओ और बीआरसी तो मौके पर मिल गए। लेकिन, शहर में आज बारिश हो रही है तो छात्रों की संख्या बेहद कम रही। वहीं उन्होंने सीएम राइज के मिडिल स्कूल का भी निरीक्षण किया और अध्यनरत छात्राओं को पढ़ाया एवं सबाल जबाब भी किए। बच्चों पर टेबल कुर्सी नहीं होने को लेकर निर्देशित किया कि ततकाल मंगवाओ एव छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से उनका ध्यान रखे

यह भी पढ़ें- छात्राओं के साथ कोचिंग संचालक का अश्लील डांस वीडियो वायरल, फूटा परिजन में आक्रोश


जिला पंचायत अध्यक्ष बोलीं- अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

मामले को लेकर शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव का कहना है कि, व्यवस्था सुधारना हमारी पहली प्राथमिकता है। चुंकी सरकार वेतन देती है तो काम करना होगा और में लगातार इसी प्रकार निरीक्षण करती रहूंगी। उन्होंने ये भी कहा कि, ये मेरा पहला दौरा था, इसलिए हिदायत दी है। लेकिन, आगामी निरीक्षण में कोई लापरवाही मिली तो अब सीधी कार्रवाई की जाएगी।