शिवपुरीPublished: Nov 18, 2023 05:24:36 pm
Faiz Mubarak
शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट क्रमांक- 26 पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुए मतदान में 85.42 फीसदी फाइनल वोटिंग हुई है।भाजपा ने प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने शेखर चौधरी को इस सीट से टिकट देने के बाद नाम काटकर अरविंद सिंह लोधी को उम्मीदवारी सौंपी है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में आने वाले शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है। भाजपा ने इस सीट पर कुछ साल पहले ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्प्णी करने पर शुरु हुए विरोध के कारण निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी को दौबारा पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ साथ इस सीट से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची में शेखर चौधरी को यहां से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन क्षेत्र में हुए विरोध के बाद कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए अरविंद सिंह लोधी को मैदान में उतार दिया है। जबकि इस सीट पर केपी सिंह मौजूदा विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस बार शिवपुरी सीट से टिकट दे दिया है।