9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NH 27 पर भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, तीन अन्य हादसों में 4 की मौत

MP Road Accident: एमपी के शिवपुरी जिले के अमोला, लुकवासा व देहात थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे, चार की मौत, 6 घायल अस्पताल में भर्ती...

3 min read
Google source verification
MP Road Accident

MP Road Accident in Shivpuri

MP Road Accident: शिवपुरी जिले के देहात, अमोला व कोलारस के लुकवासा चौकी अंतर्गत तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। वहीं एक अन्य हादसा एनएच 27 पर हुआ, जिसमें महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों हादसों में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएच-27 पर सलैया गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टेम्पो ट्रैक्स पीछे से टकरा गई। हादसे में वाहन में करीब 8 लोग सवार थे।

घटना देर रात करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि गुना जिले के कुछ श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इस सड़क हादसे में टेंपोट्रेक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही अमोला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिनका तुरंत उपचार शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक हादसा ओवरटेकिंग के कारण हुआ। जब टेंपो ट्रेक्स ट्रक को पार करने की कोशिश कर रही थी।

देर रात 2 बजे यहां हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक कोलारस के लुकवासा चौकी अंतर्गत देहरदा सडक़ के पास बीती रात करीब 2 बजे हुई। यहां एक कंटेनर व ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर में सवार मेवात हरियाणा निवासी साविर, हक्कू, सरफराज व वारिश खान और ट्रक में चालक महेन्द्र वर्मा निवासी जिला उनाव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) गंभीर घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कंटेनर सवार वारिश खान व दूसरे ट्रक के चालक महेन्द्र वर्मा की मौत हो गई। शेष घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद से काफी देर तक हाइवे पर एक साइड पर ट्रैफिक बंद रहा और बाद में मौके पर आई पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।


अमोला पुल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़े बाइक सवा

जिले के अमोला थाना अंतर्गत हाइवे चौकी के पास अमोला सिंध नदी पुल पर बीती रात करीब 8 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक महेश पुत्र मंगलिया आदिवासी व कृष पुत्र बालकिशन केवट निवासी ग्राम कुल्हाड़ी थाना बदरवास पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़े। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां पर कृष केवट की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: 24 साल की बेटी से ज्यादा जागरूक निकले 55 साल के पिता, डिजिटल अरेस्ट बेटी को मुक्त कराया

ये भी पढ़ें: दो नंबरी निकले जीतू यादव के दो पते, खाता एक-एक, प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स में किया बड़ा खेल


हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत


तीसरी घटना शहर के देहात थाना अंतर्गत शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर नेशनल पार्क के गेट के पास हुई। यहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर चालक हरप्रसाद कुशवाह (50)निवासी कोंच जिला जालौन उप्र गंभीर घायल हो गया और मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के साथ एक अन्य युवक शशिकांत गुप्ता भी मौजूद था, जो मौके से गायब हो गया। सूचना के बाद मृतक के परिजन शिवपुरी आ गए और उन्होंने बताया कि हरप्रसाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाजरा भरकर शिवपुरी आया था और शहर में आने से पहले यह घटना हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 20 दिन बाद सामने आया वीडियो, कारों के काफिले में सबसे आगे थी जीतू की गाड़ी, सवार थे गुर्गे

ये भी पढ़ें: 1 करोड़ पर्यटकों को भाया इंदौर, विरासत से लेकर चटखारों के दीवाने हैं मेहमान